क्‍या आपके पेट के आस-पास बहुत ज्‍यादा फैट है?हिप्‍स और थाइज भी बहुत ज्‍यादा हैवी है?बहुत कोशिशों के बावजूद भी फैट कम नहीं हो रहा है?तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, क्‍योंकि आज हम आपके लिए 3 ऐसे योगासन लेकर आए हैंं जिसे करने के बाद आपका इन तीनों जगह का फैट मक्‍खन की तरह पिघल जाएगा। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब,जी हां आजकल के लाइफस्‍टाइल, खान-पान की गलत आदतों और एक्‍सरसाइज की कमी के चलते वजन बढ़ना महिलाओं के लिए एक गंभीर समस्‍या बन गया है। खासतौर पर महिलाओं की चिंता तब और भी बढ़ जाती है, जब उनके पेट, हिप्‍स और थाइज के आस-पास फैट बहुत ज्‍यादा जमा हो जाता है। इससे उनकी बॉडी की शेप बिगड़ जाती है और कुछ भी पहना हुआ अच्‍छा नहीं लगता है।ऐसे में महिलाएं अपने इस हिस्‍से में जमा फैट को कम करने की कोशिशों में लग जाती हैं। इसके लिए वह डाइटिंग से लेकर एक्‍सरसाइज तक और बाजार मे मिलने वाले वेट लॉस प्रोडक्‍ट को इस्‍तेमाल करने तक न जाने क्‍या-क्‍या नहीं करती हैं? लेकिन इस हिस्‍से का फैट खासतौर पर बैली फैट इतना जिद्दी होता है कि कम होने का नाम नहीं लेता है और डाइटिंग और केमिकल प्रोडक्‍ट के साइफ इफेक्‍ट को अलग झेलना पड़ता है। इसके अलावा आजकल घर में रहने से महिलाओं को अपने बढ़ते फैट को देखकर बहुत परेशानी हो रही है।आजकल के लाइफस्टाइल के चलते फिट रहना आसान है। इसीलिए एक्सपर्ट फिट रहने के लिए डेली रूटीन में योग को शामिल करने की सलाह देते हैं। अगर आप बिजी हैं तो घर पर ही योग करें क्‍योंकि बॉडी के इन तीनों हिस्‍से के फैट को योग से ही कम किया जा सकता है। आज हम आपको ऐसे 3 योगासन बताएंगे जिनसे आप आसानी से अपने पेट, हिप्‍स और थाइज के फैट को कम कर सकती हैं। सबसे अच्‍छी बात इस योग को करना इतना आसान है कि इसे कोई भी कर सकता है।फैट के लिए बालासनबालासन जिसे चाइल्‍ड पोज के नाम से भी जाना जाता है, यूं तो इस आसान से दिखने वाले योगासन के बहुत सारे हेल्‍थ बेनिफिट्स हैंं। यह कब्‍ज को दूर करने से लेकर डाइजेशन को मजबूत बनाने तक में हेल्‍प करता है। बालासन नर्वस सिस्‍टम को मजबूत करके मेंटल हेल्‍थ को मजबूत करता है और ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर स्‍ट्रेस को कम करता है। इसके अलावा इससे बॉडी में स्‍ट्रेच और तनाव दूर होने लगता है जिसकी वजह से आप अच्छी नींद ले पाती हैं। लेकिन इसका सबसे अच्‍छा बेनिफिट्स पेट, थाइज और हिप्‍स के फैट को कम करने में हेल्‍प करना है।बालासन करने का तरीकाइस आसन को करने के लिए सबसे वज्रासन में बैठ जाएं।ऐसे में आपको अपनी कमर बिल्‍कुल सीधी रखनी होगी।अब गहरी सांस लेते हुए बॉडी के ऊपरी हिस्से को सामने की ओर झुकाएं।दोनों हाथ-पीछे की ओर रखें और कोशिश करें कि सिर सामने जमीन को छुएं।अब जितना हो सके उतनी देर इसी पोजिशन में रहने की कोशिश करें।फिर सांस छोड़ते हुए शरीर के ऊपरी भाग को उठाते हुए फिर से वज्रासन की पोजीशन में वापस आ जाएं।ऐसा कम से कम 5 बार करें।नौकासन दूर करें फैटनौकासन को बोट पोज के नाम से भी जाना जाता है। इस योगासन को रोजाना करने से आपके सभी अंगों, नर्वस, हडि्डयों और मसल्‍स को फायदा मिलता है। साथ ही यह आपके पेट, थाइज और हिप्‍स को दूर करता है। जब आप इस आसन को करती हैं तो आपका पूरा वजन हिप्‍स पर होता है, जिससे आपकी बॉडी बहुत जल्‍दी कपकपाने लगती है, लेकिन कुछ मिनट इसी पोजीशनमें रहने से आपको अच्‍छा रिजल्‍ट मिलता है। इस योग को करने से पैरों में मजबूती आती है।नौकासन करने का तरीकाइस आसन को करने के लिए सबसे पहले जमीन पर सीधा लेट जाएं।अब अपने कंधे और सिर को ऊपर उठा लें।इसके बाद अपने पैरों को जमीन से सीधा ऊपर उठा लें।ध्यान रहे कि आपके हाथ, पैर और कंधे समांतर में हो।जितना देर हो सकें उतना इस पोजीशनको बनाए रखें और गहरी सांस लेती रहें।इस आसन को 2-3 बार दोहराएं।त्रिकोणासनत्रिकोण' का अर्थ होता है त्रिभुज और आसन का अर्थ है योग। इसका मतलब यह हुआ कि इस आसन में आपकी बॉडी की आकृति त्रिकोण की तरह हो जाती है, इसीलिए इसका नाम त्रिकोणासन रखा गया है। इस योग को करने से भी पेट, थाइज और हिप्‍स का फैट कम होता है। इसके अलावा इस आसन को करने से आप अपनी हड्डियों को मजबूत रख सकती हैं। साथ ही इस योग को करने से कमर दर्द और मोटापा कम होता है और डायबिटीज को काबूकरने में बड़ी भूमिका निभाता है।त्रिकोणासन करने का तरीकापैरों को एक साथ जोड़कर सीधे खड़ी हो जाएं।अब अपने पैरों में 2 से 3 फिट की दूरी में रखें।अपनी बाजुओंं को कंधों तक फैला दें।अब इसी पोजीशन में धीरे-धीरे बाईं तरफ झुक जाएं।उंगलियों से जमीन को छूने की कोशिश करें।ऐसा करते समय आपकी नजरें छत की तरफ होनी चाहिए।अब अपना दाहिना हाथ नीचे लेते हुए इस तरह पीछे मुड़कर इस पोजीशन में आ जाएं।अपनी उंगलियों से जमीन को छूने की कोशिश करें।ऐसा दूसरी तरफ से भी करें।अब नॉर्मल पोजीशन में आ जाएं।इन 3 योगासन को कुछ दिन रेगुलर करने से आपके पेट, हिप्‍स और थाइज के हिस्‍से का जिद्दी फैट कम होने लगेगा।योग से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। , Is there too much fat around your belly? Are hips and thighs too heavy? Fat is not decreasing even after many attempts? So you do not have to worry, because today we have brought 3 such yogasans for you, after which the fat of these three places will melt like butter. By socialist Vanita Kasani Punjab, Yes, due to today's lifestyle, wrong eating habits and lack of exercise, weight gain has become a serious problem for women. In particular, the anxiety of women increases even more when there is a lot of fat around the abdomen, hips and thighs. This worsens the shape of their body and does not feel good wearing anything. In this, women try to reduce the fat stored in this part. For this, she does not know everything from dieting to exercise and using the weight loss product found in the market. But the fat in this part, especially belly fat, is so stubborn that it does not take the name of being low and the sife effect of dieting and chemical products has to be dealt with differently. Apart from this, women are having a lot of trouble seeing their increasing fat by staying at home nowadays. It is easy to stay fit due to today's lifestyle. That's why experts recommend including yoga in the daily routine to stay fit. If you are busy then do yoga at home because the fat of these three parts of the body can be reduced only by yoga. Today we will tell you 3 such yogasanas by which you can easily reduce the fat of your stomach, hips and thyse. The best thing is that doing this yoga is so easy that anyone can do it. Balasanabalasan, also known as Child Pose for Fat, has a lot of health benefits of this easy-to-look yogasana. It helps in removing the possession from possession to possession. Balasan strengthens the mental health by strengthening the nervous system and reducing stress by increasing blood circulation. Apart from this, it reduces stress and tension in the body, due to which you are able to sleep well. But its best benefits are to help reduce belly, thyse and hips fat. Balasan Method To perform this asana, sit in the most vajrasana. In this case, you have to keep your waist very straight. Now take a deep breath and tilt the upper body towards the front. Keep both hands and back and try to touch the ground in front of the head. Now try to stay in this position for as long as possible. Then while exhaling, lift the upper part of the body and return to the position of Vajrasana again. Do this at least 5 times. Take Naukasan Away Fatnaukasan is also known as Boat Pose. Doing this Yogasana daily benefits all your organs, nerves, bones and muscles. It also removes your stomach, thighs and hips. When you do this posture, your entire weight is on the hips, which causes your body to fade very quickly, but staying in this position for a few minutes gives you a good result. By doing this yoga, the feet become strong. How to sail To do this asana, first lie down on the ground. Now lift your shoulders and head up. After this lift your feet straight from the ground. Make sure that your arms, legs and shoulders are in parallel. Keep this position as long as you can and keep breathing deeply. Repeat this asana 2-3 times. Trianganasantrikon 'means triangle and asana means yoga. This means that in this posture, the shape of your body becomes like a triangle, that is why it is named Trigonasana. Doing this yoga also reduces the fat of the stomach, thighs and hips. Apart from this, you can keep your bones strong by doing this asana. Also, doing this yoga reduces back pain and obesity and plays a big role in controlling diabetes. How to do triangle Stand with legs straight together. Now keep your feet within a distance of 2 to 3 feet. Spread your arms to your shoulders. Now slowly lean towards the left side in this position. Try to touch the ground with fingers. While doing this, your eyes should be on the roof side. Now taking your right hand down, turn back in this way and come to this position. Try to touch the ground with your fingers. Do this from the other side as well. Come back to the normal position. By regularizing these 3 Yogasanas for a few days, the stubborn fat of your stomach, hips and parts of thyse will reduce. Stay connected with life to get more information related to yoga.

क्‍या आपके पेट के आस-पास बहुत ज्‍यादा फैट है?
हिप्‍स और थाइज भी बहुत ज्‍यादा हैवी है?
बहुत कोशिशों के बावजूद भी फैट कम नहीं हो रहा है?
तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, क्‍योंकि आज हम आपके लिए 3 ऐसे योगासन लेकर आए हैंं जिसे करने के बाद आपका इन तीनों जगह का फैट मक्‍खन की तरह पिघल जाएगा। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब,

जी हां आजकल के लाइफस्‍टाइल, खान-पान की गलत आदतों और एक्‍सरसाइज की कमी के चलते वजन बढ़ना महिलाओं के लिए एक गंभीर समस्‍या बन गया है। खासतौर पर महिलाओं की चिंता तब और भी बढ़ जाती है, जब उनके पेट, हिप्‍स और थाइज के आस-पास फैट बहुत ज्‍यादा जमा हो जाता है। इससे उनकी बॉडी की शेप बिगड़ जाती है और कुछ भी पहना हुआ अच्‍छा नहीं लगता है।ऐसे में महिलाएं अपने इस हिस्‍से में जमा फैट को कम करने की कोशिशों में लग जाती हैं। इसके लिए वह डाइटिंग से लेकर एक्‍सरसाइज तक और बाजार मे मिलने वाले वेट लॉस प्रोडक्‍ट को इस्‍तेमाल करने तक न जाने क्‍या-क्‍या नहीं करती हैं? लेकिन इस हिस्‍से का फैट खासतौर पर बैली फैट इतना जिद्दी होता है कि कम होने का नाम नहीं लेता है और डाइटिंग और केमिकल प्रोडक्‍ट के साइफ इफेक्‍ट को अलग झेलना पड़ता है। इसके अलावा आजकल घर में रहने से महिलाओं को अपने बढ़ते फैट को देखकर बहुत परेशानी हो रही है।

आजकल के लाइफस्टाइल के चलते फिट रहना आसान है। इसीलिए एक्सपर्ट फिट रहने के लिए डेली रूटीन में योग को शामिल करने की सलाह देते हैं। अगर आप बिजी हैं तो घर पर ही योग करें क्‍योंकि बॉडी के इन तीनों हिस्‍से के फैट को योग से ही कम किया जा सकता है। आज हम आपको ऐसे 3 योगासन बताएंगे जिनसे आप आसानी से अपने पेट, हिप्‍स और थाइज के फैट को कम कर सकती हैं। सबसे अच्‍छी बात इस योग को करना इतना आसान है कि इसे कोई भी कर सकता है।

फैट के लिए बालासनबालासन जिसे चाइल्‍ड पोज के नाम से भी जाना जाता है, यूं तो इस आसान से दिखने वाले योगासन के बहुत सारे हेल्‍थ बेनिफिट्स हैंं। यह कब्‍ज को दूर करने से लेकर डाइजेशन को मजबूत बनाने तक में हेल्‍प करता है। बालासन नर्वस सिस्‍टम को मजबूत करके मेंटल हेल्‍थ को मजबूत करता है और ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर स्‍ट्रेस को कम करता है। इसके अलावा इससे बॉडी में स्‍ट्रेच और तनाव दूर होने लगता है जिसकी वजह से आप अच्छी नींद ले पाती हैं। लेकिन इसका सबसे अच्‍छा बेनिफिट्स पेट, थाइज और हिप्‍स के फैट को कम करने में हेल्‍प करना है।

बालासन करने का तरीका

इस आसन को करने के लिए सबसे वज्रासन में बैठ जाएं।
ऐसे में आपको अपनी कमर बिल्‍कुल सीधी रखनी होगी।
अब गहरी सांस लेते हुए बॉडी के ऊपरी हिस्से को सामने की ओर झुकाएं।
दोनों हाथ-पीछे की ओर रखें और कोशिश करें कि सिर सामने जमीन को छुएं।
अब जितना हो सके उतनी देर इसी पोजिशन में रहने की कोशिश करें।
फिर सांस छोड़ते हुए शरीर के ऊपरी भाग को उठाते हुए फिर से वज्रासन की पोजीशन में वापस आ जाएं।
ऐसा कम से कम 5 बार करें।
नौकासन दूर करें फैटनौकासन को बोट पोज के नाम से भी जाना जाता है। इस योगासन को रोजाना करने से आपके सभी अंगों, नर्वस, हडि्डयों और मसल्‍स को फायदा मिलता है। साथ ही यह आपके पेट, थाइज और हिप्‍स को दूर करता है। जब आप इस आसन को करती हैं तो आपका पूरा वजन हिप्‍स पर होता है, जिससे आपकी बॉडी बहुत जल्‍दी कपकपाने लगती है, लेकिन कुछ मिनट इसी पोजीशनमें रहने से आपको अच्‍छा रिजल्‍ट मिलता है। इस योग को करने से पैरों में मजबूती आती है।

नौकासन करने का तरीका

इस आसन को करने के लिए सबसे पहले जमीन पर सीधा लेट जाएं।
अब अपने कंधे और सिर को ऊपर उठा लें।
इसके बाद अपने पैरों को जमीन से सीधा ऊपर उठा लें।
ध्यान रहे कि आपके हाथ, पैर और कंधे समांतर में हो।
जितना देर हो सकें उतना इस पोजीशनको बनाए रखें और गहरी सांस लेती रहें।
इस आसन को 2-3 बार दोहराएं।
त्रिकोणासनत्रिकोण' का अर्थ होता है त्रिभुज और आसन का अर्थ है योग। इसका मतलब यह हुआ कि इस आसन में आपकी बॉडी की आकृति त्रिकोण की तरह हो जाती है, इसीलिए इसका नाम त्रिकोणासन रखा गया है। इस योग को करने से भी पेट, थाइज और हिप्‍स का फैट कम होता है। इसके अलावा इस आसन को करने से आप अपनी हड्डियों को मजबूत रख सकती हैं। साथ ही इस योग को करने से कमर दर्द और मोटापा कम होता है और डायबिटीज को काबूकरने में बड़ी भूमिका निभाता है।

त्रिकोणासन करने का तरीका

पैरों को एक साथ जोड़कर सीधे खड़ी हो जाएं।
अब अपने पैरों में 2 से 3 फिट की दूरी में रखें।
अपनी बाजुओंं को कंधों तक फैला दें।
अब इसी पोजीशन में धीरे-धीरे बाईं तरफ झुक जाएं।
उंगलियों से जमीन को छूने की कोशिश करें।
ऐसा करते समय आपकी नजरें छत की तरफ होनी चाहिए।
अब अपना दाहिना हाथ नीचे लेते हुए इस तरह पीछे मुड़कर इस पोजीशन में आ जाएं।
अपनी उंगलियों से जमीन को छूने की कोशिश करें।
ऐसा दूसरी तरफ से भी करें।
अब नॉर्मल पोजीशन में आ जाएं।
इन 3 योगासन को कुछ दिन रेगुलर करने से आपके पेट, हिप्‍स और थाइज के हिस्‍से का जिद्दी फैट कम होने लगेगा।योग से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।Is there too much fat around your belly?
 Are hips and thighs too heavy?
 Fat is not decreasing even after many attempts?
 So you do not have to worry, because today we have brought 3 such yogasans for you, after which the fat of these three places will melt like butter. By socialist Vanita Kasani Punjab,

 Yes, due to today's lifestyle, wrong eating habits and lack of exercise, weight gain has become a serious problem for women. In particular, the anxiety of women increases even more when there is a lot of fat around the abdomen, hips and thighs. This worsens the shape of their body and does not feel good wearing anything. In this, women try to reduce the fat stored in this part. For this, she does not know everything from dieting to exercise and using the weight loss product found in the market. But the fat in this part, especially belly fat, is so stubborn that it does not take the name of being low and the sife effect of dieting and chemical products has to be dealt with differently. Apart from this, women are having a lot of trouble seeing their increasing fat by staying at home nowadays.

 It is easy to stay fit due to today's lifestyle. That's why experts recommend including yoga in the daily routine to stay fit. If you are busy then do yoga at home because the fat of these three parts of the body can be reduced only by yoga. Today we will tell you 3 such yogasanas by which you can easily reduce the fat of your stomach, hips and thyse. The best thing is that doing this yoga is so easy that anyone can do it.

 Balasanabalasan, also known as Child Pose for Fat, has a lot of health benefits of this easy-to-look yogasana. It helps in removing the possession from possession to possession. Balasan strengthens the mental health by strengthening the nervous system and reducing stress by increasing blood circulation. Apart from this, it reduces stress and tension in the body, due to which you are able to sleep well. But its best benefits are to help reduce belly, thyse and hips fat.

 Balasan Method

 To perform this asana, sit in the most vajrasana.
 In this case, you have to keep your waist very straight.
 Now take a deep breath and tilt the upper body towards the front.
 Keep both hands and back and try to touch the ground in front of the head.
 Now try to stay in this position for as long as possible.
 Then while exhaling, lift the upper part of the body and return to the position of Vajrasana again.
 Do this at least 5 times.
 Take Naukasan Away Fatnaukasan is also known as Boat Pose. Doing this Yogasana daily benefits all your organs, nerves, bones and muscles. It also removes your stomach, thighs and hips. When you do this posture, your entire weight is on the hips, which causes your body to fade very quickly, but staying in this position for a few minutes gives you a good result. By doing this yoga, the feet become strong.

 How to sail

 To do this asana, first lie down on the ground.
 Now lift your shoulders and head up.
 After this lift your feet straight from the ground.
 Make sure that your arms, legs and shoulders are in parallel.
 Keep this position as long as you can and keep breathing deeply.
 Repeat this asana 2-3 times.
 Trianganasantrikon 'means triangle and asana means yoga. This means that in this posture, the shape of your body becomes like a triangle, that is why it is named Trigonasana. Doing this yoga also reduces the fat of the stomach, thighs and hips. Apart from this, you can keep your bones strong by doing this asana. Also, doing this yoga reduces back pain and obesity and plays a big role in controlling diabetes.

 How to do triangle

 Stand with legs straight together.
 Now keep your feet within a distance of 2 to 3 feet.
 Spread your arms to your shoulders.
 Now slowly lean towards the left side in this position.
 Try to touch the ground with fingers.
 While doing this, your eyes should be on the roof side.
 Now taking your right hand down, turn back in this way and come to this position.
 Try to touch the ground with your fingers.
 Do this from the other side as well.
 Come back to the normal position.
 By regularizing these 3 Yogasanas for a few days, the stubborn fat of your stomach, hips and parts of thyse will reduce. Stay connected with life to get more information related to yoga.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राम नाम(ram nam) लेखन की महिमा, नाम लेखन से मन शीघ्र एकाग्र होता है..राम नाम(ram nam) लेखन की महिमा, नाम लेखन से मन शीघ्र एकाग्र होता है.. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब हरि नाम लेखन की महिमा(hari nam lekhan mahima):-प्रभु से जुड़ने के अनेक माध्यम हमारे सद्ग्रंथो, ऋषि मुनियों एवं संतो द्वारा बताये गये है, उनमे से एक है हरि नाम (ram nam) जप और नाम लेखन |बाल वनिता महिला आश्रमनाम में कोई भेद नही है..‘राम‘,’कृष्ण‘,’शिव‘,’राधे‘ जो नाम आपको प्रिय लगे उसी को पकड़ लो तो बेडा पार हो जायेगा | नाम में भेद करना नाम – अपराध है,यही प्रयास करे की हमारे द्वरा कभी नाम अपराध न बने |कलयुग में केवल नाम ही आधार है ..तुलसीदासजी ने भी रामचरित मानस में कहा है..कलियुग केवल नाम आधारा | सुमीर सुमीर नर उतरही पारा ||सतयुग में तप,ध्यान , त्रेता में यग्य,योग, और द्वापर में जो फल पूजा पाठ और कर्मकांड से मिलता था वाही फल कलियुग में मात्र हरि नाम(ram nam) जप या नाम लेखन से मिलता है |नाम लेखन में मन बहुत जल्दी एकाग्र होता है | नाम जप से नाम लेखन को तीन गुना अधिक श्रेष्ठ माना गया है |क्योकि नाम लेखन से नाम का दर्शन, हाथ से सेवा नेत्रों से दर्शन और मानसिक उच्चारण, ये तीन कम एक साथ होते है |आनंद रामायण में नाम लेखन की महिमा(ram naam lekhan) :-आनंद रामायण में लिखा है सम्पूर्ण प्रकार के मनोरथ की पूर्ति नाम लेखन से हो जाती है |इस पावन साधन से लोकिक कम्नाये भी पूर्ण हो जातीहै और यदि कोई कामना न हो तो भगवन के चरण कमलो में प्रेम की प्राप्ती हो जाती है |महामंत्र जोइ जपत महेसू । कासीं मुकुति हेतु उपदेसू ||महिमा जासु जान गनराऊ। प्रथम पूजिअत नाम प्रभाऊ ||अनादि काल से स्वयं महादेव जिस नाम का एक निष्ठ हो निरंतर स्मरण करते हुए जिनकी महिमा का बखान भगवती पार्वती से करते रहें हैं.जिनके सेवार्थ उन्होंने श्री हनुमत रूप में अवतार लिया ऐसे श्री राम का नाम लिखना सुनना कहना भव सागर से तारणहार तो है ही –साथ ही मानव मात्र को समस्त प्रकार के दैविक दैहिक भौतिक सुखों से भी श्रीयुत करने में सर्वथा प्रभावी तथा आत्मोत्थान का सबसे सुगम माध्यम है .महावीर हनुमानजी ने स्वयं राम नाम की महिमा को प्रभु श्री राम से भी बड़ा माना है .राम से बड़ा राम का नाम ..वे कहते हैं –“प्रभो! आपसे तो आपका नाम बहुत ही श्रेष्ठ है,ऐसा मैं निश्चयपूर्वक कहता हूँ। आपने तो त्रेतायुग को तारा है परंतु आपका नाम तो सदा-सर्वदा तीनों भुवनों को तारता ही रहता है।”यह है ज्ञानियों में अग्रगण्य हनुमानजी की भगवन्नाम- निष्ठा !हनुमानजी ने यहाँ दुःख, शोक, चिंता, संताप के सागर इस संसार से तरने के लिए सबसे सरल एवं सबसे सुगम साधन के रूप में भगवन्नाम का, भगवन्नामयुक्त इष्टमंत्र का स्मरण किया है।राम नाम(ram nam) जप और नाम लेखन की महिमा :-एकतः सकला मन्त्रःएकतो ज्ञान कोटयःएकतो राम नाम स्यात तदपि स्यान्नैव सममअर्थात: तराजू के एक पलड़े में सभी महामंत्रों एवं कोटि ज्ञान ध्यानादि साधनों के फलों को रखा जाए और दुसरे पलड़े में केवल राम नाम रख दिया जाए तो भी सब मिलकर राम नाम की तुलना नहीं कर सकते.ये जपन्ति सदा स्नेहान्नाम मांगल्य कारणं श्रीमतो रामचन्द्रस्य क्रिपालोर्मम स्वामिनःतेषामर्थ सदा विप्रः प्रदताहम प्रयत्नतः ददामि वांछित नित्यं सर्वदा सौख्य्मुत्तममअर्थात: जो मानव मेरे स्वामी दयासागर श्री रामचन्द्रजी के मंगलकारी नाम का सदा प्रेमपूर्वक जप करते हैं , उनके लिए मैं सदा यत्नपूर्वक प्रदाता बनकर उनकी अभिलाषा पूरित करते हुए उत्तम सुख देता रहता हूँ.“प्रेम ते प्रगट होहि मैं जाना”श्री रामनाम लेखन से सुमिरन तो होता ही है साथ ही लेखक का अंतर्मन श्री राम के दिव्य प्रेम व तेज से जागृत होने लगता हैAlso read:- भक्तिबाल वनिता महिला आश्रमतो आइये अपने समय को सुव्यवस्थित समायोजित करते हुए इस राम नाम लेखन महायज्ञ में पूर्ण श्रद्धा से सम्मिलित हो अक्षय पुण्य के भागी बनें. मानस पटल पर प्रभु श्री राम की छवि हो पवन पुत्र की दया हो और अंगुलिया की-बोर्ड पर अथवा कलम पकड़े हुए.. राम नाम जप माला में दिव्य मणियाँ स्वतः ही पिरोयीं जाएंगी.राम नाम लेखन व जाप से लाभ:1,25,000 – इस जन्म में अजिॅत पापो का नाश होना शुरू हो जाता है ।2,25,000 -जीवन के पापो का शमन हो जाता है व सभी क्रूर व दुष्ट गृहों का निवारण शुरू हो जाता है5,00,000 -भगवान राम की कृपा से चरणों की भक्ति में वृध्दि होती हैं ।10,00,000 -पूर्व जन्मों के समस्त पापो का क्षय होता हैं ।25,00,000 -जीवन के दुःस्वप्न का नाश होता हैं एवं समस्त ऐश्वर्य भाग व मुक्ति का फल मिलता हैं ।50,00,000 -सभी तरह को पुण्यों एवं यज्ञों का फल मिलता हैं ।75,00,000 -अनेक जन्मों के पापौ का नाश हो जाता हैं तथा भगवान राम की अखण्ड भक्ति मिलती हैं ।1,00,00,000 -अश्वमेघ यज्ञ के द्विगुण रूप में फल मिलता हैं और – सर्वपाप विनिर्मुक्तो विष्णु लोकं स गच्छति ।रामनाम लिखने से एकाग्रता आती और मानसिक परेशानियां दूर होती हैं।नाम जप न बने तो नाम लेखन करो |श्री राधे! जय श्री राम!! जय श्री कृष्ण!!