*"किसान चाहे तो खुद रद्द कर सकता है तीनों कृषि कानूनों को"* *by समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब**इस देश के जो भी किसान केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के पक्ष में नहीं हैं,* *सरकार उनको रद्द नहीं कर रही है,* *आप खुद कर दे रद्द,* *मैंने तो कर दिये रद्द,* *आप भी कर दो रद्द* - *देखो कैसे* - 1. पहला कानून है कि किसान केवल एपीएमसी पर मंडियों में अपनी फसल को बेचने के लिए मजबूर नहीं होगा, जहाँ चाहे और जिसे चाहे बेच सकेगा। जिन किसानों को यह स्वतंत्रता अच्छी न लगे, वे तय कर सकते हैं कि हम तो एपीएमसी पर ही मंडी में जा कर उसी आढ़ती को अपनी फसल बेचेंगे, जिसे पहले बेचते रहे हैं। हो गया पहला कानून रद्द!2. दूसरा कानून है कि किसान फसल रोपते समय ही पहले से किसी खरीदार से समझौता कर सकेंगे कि उनकी फसल वह खरीदार किस भाव पर खरीदेगा। खरीदार जाये ठेंगे पे! न करें समझौता! हो गया दूसरा कानून रद्द!3. तीसरा कानून है कि कोई जितनी चाहे उतनी कृषि उपज इकट्ठा रख सकता है, कोई सीमा नहीं रहेगी। वैसे तो किसी किसान के लिए यह बात लागू ही नहीं है, व्यापारियों के लिए है। पर जो किसान इस कानून को गलत पा रहा हो, वह अपने खलिहान में फसल रखने की सीमा खुद तय कर ले! हो गया तीसरा कानून रद्द! बाकी जिनको ये कानून सही लगते हैं, उन्हें उनके हिसाब से जीने दो!आपको अगर कानून पसंद नहीं है तो आप उसको नहीं माने कोई जोर जबरदस्ती नहीं है आप पुराने तरीके से ही अपनी फसल को बेचे, पर जिन किसानों को इनका लाभ लेना है कृपया उनको इन कानूनों का लाभ लेने दे। धन्यवाद* "If the farmer wants to cancel the three agricultural laws himself" * * by social worker Vanita Kasani Punjab * * Whatever farmers of this country are not in favor of the three agricultural laws of the central government, * * The government is not canceling them, * You cancel the tax yourself, * * I have canceled the tax, * * You also tax Two cancel * - * see how * - 1. The first law is that the farmer will not be compelled to sell his crop in mandis only at APMC, where he can sell it to whomever he wants. Those farmers who do not like this freedom can decide that we will go to Mandi at APMC and sell our crop to the same agent who has been selling it earlier. First law canceled 2. The second law is that at the time of planting the crop, the farmers will be able to compromise with any buyer beforehand, at what price that buyer will buy their crop. Buyers will go in disguise! Do not compromise The second law is canceled! 3. The third law is that one can collect as much agricultural produce as he wants, there will be no limit. Although this is not applicable to any farmer, it is for the traders. But the farmer who is getting this law wrong, he should decide the extent of keeping the crop in his barn. The third law has been canceled The rest of those who find these laws right, let them live according to them! If you do not like the law, then you do not believe that there is no force, you sell your crop in the old way, but the farmers who want to take advantage of them, please let them take advantage of these laws. Thank you,
*"किसान चाहे तो खुद रद्द कर सकता है तीनों कृषि कानूनों को"* *by समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब*
*इस देश के जो भी किसान केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के पक्ष में नहीं हैं,* *सरकार उनको रद्द नहीं कर रही है,* *आप खुद कर दे रद्द,* *मैंने तो कर दिये रद्द,* *आप भी कर दो रद्द* - *देखो कैसे* -
1. पहला कानून है कि किसान केवल एपीएमसी पर मंडियों में अपनी फसल को बेचने के लिए मजबूर नहीं होगा, जहाँ चाहे और जिसे चाहे बेच सकेगा। जिन किसानों को यह स्वतंत्रता अच्छी न लगे, वे तय कर सकते हैं कि हम तो एपीएमसी पर ही मंडी में जा कर उसी आढ़ती को अपनी फसल बेचेंगे, जिसे पहले बेचते रहे हैं। हो गया पहला कानून रद्द!
2. दूसरा कानून है कि किसान फसल रोपते समय ही पहले से किसी खरीदार से समझौता कर सकेंगे कि उनकी फसल वह खरीदार किस भाव पर खरीदेगा। खरीदार जाये ठेंगे पे! न करें समझौता! हो गया दूसरा कानून रद्द!
3. तीसरा कानून है कि कोई जितनी चाहे उतनी कृषि उपज इकट्ठा रख सकता है, कोई सीमा नहीं रहेगी। वैसे तो किसी किसान के लिए यह बात लागू ही नहीं है, व्यापारियों के लिए है। पर जो किसान इस कानून को गलत पा रहा हो, वह अपने खलिहान में फसल रखने की सीमा खुद तय कर ले! हो गया तीसरा कानून रद्द!
बाकी जिनको ये कानून सही लगते हैं, उन्हें उनके हिसाब से जीने दो!
आपको अगर कानून पसंद नहीं है तो आप उसको नहीं माने कोई जोर जबरदस्ती नहीं है आप पुराने तरीके से ही अपनी फसल को बेचे, पर जिन किसानों को इनका लाभ लेना है कृपया उनको इन कानूनों का लाभ लेने दे।
धन्यवाद
* "If the farmer wants to cancel the three agricultural laws himself" * * by social worker Vanita Kasani Punjab *
* Whatever farmers of this country are not in favor of the three agricultural laws of the central government, * * The government is not canceling them, * You cancel the tax yourself, * * I have canceled the tax, * * You also tax Two cancel * - * see how * -
1. The first law is that the farmer will not be compelled to sell his crop in mandis only at APMC, where he can sell it to whomever he wants. Those farmers who do not like this freedom can decide that we will go to Mandi at APMC and sell our crop to the same agent who has been selling it earlier. First law canceled
2. The second law is that at the time of planting the crop, the farmers will be able to compromise with any buyer beforehand, at what price that buyer will buy their crop. Buyers will go in disguise! Do not compromise The second law is canceled!
3. The third law is that one can collect as much agricultural produce as he wants, there will be no limit. Although this is not applicable to any farmer, it is for the traders. But the farmer who is getting this law wrong, he should decide the extent of keeping the crop in his barn. The third law has been canceled
The rest of those who find these laws right, let them live according to them!
If you do not like the law, then you do not believe that there is no force, you sell your crop in the old way, but the farmers who want to take advantage of them, please let them take advantage of these laws.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें