Jio will get double 4G data in plans of Rs 11, Rs 21, Rs 51 and Rs 101By philanthropist Vanita Kasani going to PunjabJio will get the benefit of double data in these four plans11 rupees, 21 rupees, 51 rupees
Jio के 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये वाले Plan में मिलेगा डबल 4G Data
नई दिल्ली: Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए समय-समय सस्ते प्लान पेश करता रहता है। इसी कड़ी में एक बार फिर जियो ने अपने यूजर्स के लिए कुछ प्लान्स में बदलाव किया है, जिसमें 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये वाला 4G डाटा वाउचर शामिल है। चलिए विस्तार से सभी प्लान के बारे में बताते है कि इसमें अब यूजर्स को क्या बेनिफिट्स मिलेगा।
11 रुपये और 21 रुपये वाले प्लान में मिलने वाला बेनिफिट्स
11 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें अब 400एमबी डेटा की जगह 800एमबी 4G डेटा मिलेगा। इसके अलावा पैक में 75 नॉन-जियो FUP मिनट्स मिलेगा। वहीं जियो टू जियो कॉलिंग फ्री मिलेगा। अगर बात करें 21 रुपये वाले प्लान की तो इसमें पहले 1 GB डेटा मिलता था, लेकिन अब यूजर्स को 2 GB डेटा का लाभ मिलेगा।वहीं 500 नॉन-जियो FUP मिनट्स दिए जाएंगे। साथ ही जियो टू जियो फ्री कॉल मिलेगा।
101 रुपये वाले प्लान में मिलेगा 1000 मिनट्स फ्री
जियो के 51 रुपये वाले प्लान में अब यूजर्स को 3 GB डेटा की जगह 6 GB डेटा मिलगा और 500 नॉन-जियो FUP मिनट्स का लाभ मिलेगा। इसके कंपनी अपने 101 रुपये वाले प्लान में अब 12 GB डेटा और 1000 नॉन-जियो FUP मिनट्स देगी, जबकि पहले 6 GB डाटा मिलता था। बता दें कि सभी प्लान में डेटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी। इन सभी पैक की वैधता पहले जैसी ही रहेगी।
251 रुपये वाले रीचार्ज में नहीं किया बदलाव
बता दें कि जियो के 4जी डेटा वाउचर पोर्टफोलियो प्लान में 251 रुपये वाला पैक भी शामिल है, लेकिन कंपनी की तरफ से इस प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ध्यान रहे कि इस बदलाव का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो पहले से ही इस प्लान में सक्रिय है।
Jio का सालाना प्लान
इससे पहले Reliance Jio ने 4,999 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया था। इसमें ग्राहकों को एक साल की वैधता के साथ कुल 350GB डाटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस पैक में रोजाना 100 मैसेज, जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 12,000 मिनट्स मिलेंगे। साथ ही यूजर्स को इस प्लान में Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें