Mobile data is ending soon, so adopt these methodsBy social worker Vanita Kasani PunjabAdvertisementEven after normal usage, if your mobile data is getting depleted quickly, then you can use some easy methods.

जल्दी खत्म हो रहा है मोबाइल डाटा, तो अपनाएं ये तरीके

Advertisement
साधारण उपयोग के बाद भी यदि आपके मोबाइल का डाटा जल्दी समाप्त हो रहा है तो आप कुछ आसान तरीकों के माध्यम से अपना मोबाइल डाटा बचा सकते हैं।
  

यदि आपके मोबाइल का डाटा कम उपयोग के बाद भी समय से पहले समाप्त हो रहा है तो कुछ स्मार्ट तरीके अपनाकर ढेर सारा इंटरनेट डाटा बचा सकते हैं। आगे हमने मोबाइल इंटरनेट डाटा बचाने के ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में जानकारी दी है।

एंडरॉयड मोबाइल इंटरनेट डाटा बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके:

1. रिस्ट्रिक्ट बैकग्राउंड डाटा

how to save your mobile data in android smartphoneफोटो साभार:: androidpit

एंडरॉयड फोन में कई एप्लिकेशन होते हैं जो बैकग्राउंड में भी रन करते हैं। यह एप्लिकेशन भारी मात्रा में डाटा का उपयोग करते हैं। ऐसे में आपको सबसे पहले इन बैकग्राउंड डाटा को रिस्ट्रिक्ट करने की आवश्यकता है। इसके बाद जब आप एप्लिकेशन ओपेन करेंगे तभी डाटा का उपयोग होगा इसके अलावा वह एप बंद होगा। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाएं वहां आपको उपर दिए गए तीन बिंदुओं पर क्लिक करना है। जहां आपको सबसे उपर रिस्ट्रिक्ट बैकग्राउंड डाटा का आॅप्शन मिलेगा। उस पर जाकर ओके बटन क्लिक करें।

2. कम रेजल्यूशन के वीडियो

एंडरॉयड स्मार्टफोन है तो उसमें कई एप्स और फीचर्स का उपयोग करते हैं जिसमें ऑनलाइन वीडियो का उपयोग काफी किया जाता है। इन वीडियो को देखते समय हम यह इसके रेजल्यूशन के बारे में नहीं सोचते कि वीडियो का रेजल्यूशन हाई है या लो। जिसकी वजह से आपको मोबाइल डाटा जल्दी खत्म हो जाता है। एचडी रेजल्यूशन के वीडियो में बहुत ज्यादा डाटा खपत होता है। इसके लिए जरूरी है कि वीडियो देखते समय उसके रेजल्यूशन पर नजर रखें। वैसे यूट्यूब में वीडियो देखते समय वीडियो को कम रेजल्यूशन पर सेट करने का विकल्प दिया गया है।

3. मैनुअल एप्स अपडेट

how to save your mobile data in android smartphoneफोटो साभार:: blogspot

एंडरॉयड स्मार्टफोन में कई बार बाईडिफॉल्ट एप ऑटो अपडेट पर होते हैं। यह आपके मोबाइल का इंटरनेट डाटा खर्च करते हैं। ऐसे में आप ऑटो अपडेट को बंद कर उसे मैनुअल अपडेट पर रखें। ताकि आपको जो एप उपयोग करने है सिर्फ उन्हें ही अपडेट करें। ऑटो अपडेट का फीचर आपको गूगल प्ले स्टोर की सेटिंग में मिलेगा। गूगल प्ले पर जाकर वहां बार्इ्ं ओर दिए गए आॅप्शन पर क्लिक करें जहां आपको प्ले स्टोर की सेटिंग में जाना है। सेटिंग में जाने के बाद सबसे उपर ही आॅटो अपडेट एप्स का आॅप्शन दिया होता है। उसे ओपेन कर डू-नोट आॅटो-अपडेट एप्स पर क्लिक करें जिसके बाद आपके फोन में होने वाला बाईडिफॉल्ट अपडेट बंद हो जाएगा।

4. वेब ब्राउजिंग में डाटा सेवर को करें एक्टिव

आप इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए जिस ब्राउजर का उपयोग कर रहे हैं उसमें डाटा सेवर के आॅप्शन को एक्टिव कर लें। यह आॅप्शन हर ब्राउजर में उपलब्ध होता है। इसके माध्यम से आप अपने फोन में काफी डाटा को सेव कर सकते हैं। यह आॅप्शन आपको ब्राउजर की सेटिंग में उपलब्ध होगा।

5. लाइट संस्करण

आज कल कई ऐसे लोकप्रिय एप्लिकेशन हैं जिन्होंने अपने एप का लाइट वर्जन पेश किए हैं। जिनका उपयोग कर आप अपना डाटा बचा सकते हैं। इसके लिए फेसबुक ने फेसबुक लाइट और फेसबुक मैसेंजर लाइट को पेश किया है जो कि कम डाटा में उपयोग होते हैं और आपका ढेर सारा डाटा बचा सकते हैं। ऐसे ही और भी कई एप्लिकेशन का लाइट वर्जन उपयोग कर डाटा सेव कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राम नाम(ram nam) लेखन की महिमा, नाम लेखन से मन शीघ्र एकाग्र होता है..राम नाम(ram nam) लेखन की महिमा, नाम लेखन से मन शीघ्र एकाग्र होता है.. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब हरि नाम लेखन की महिमा(hari nam lekhan mahima):-प्रभु से जुड़ने के अनेक माध्यम हमारे सद्ग्रंथो, ऋषि मुनियों एवं संतो द्वारा बताये गये है, उनमे से एक है हरि नाम (ram nam) जप और नाम लेखन |बाल वनिता महिला आश्रमनाम में कोई भेद नही है..‘राम‘,’कृष्ण‘,’शिव‘,’राधे‘ जो नाम आपको प्रिय लगे उसी को पकड़ लो तो बेडा पार हो जायेगा | नाम में भेद करना नाम – अपराध है,यही प्रयास करे की हमारे द्वरा कभी नाम अपराध न बने |कलयुग में केवल नाम ही आधार है ..तुलसीदासजी ने भी रामचरित मानस में कहा है..कलियुग केवल नाम आधारा | सुमीर सुमीर नर उतरही पारा ||सतयुग में तप,ध्यान , त्रेता में यग्य,योग, और द्वापर में जो फल पूजा पाठ और कर्मकांड से मिलता था वाही फल कलियुग में मात्र हरि नाम(ram nam) जप या नाम लेखन से मिलता है |नाम लेखन में मन बहुत जल्दी एकाग्र होता है | नाम जप से नाम लेखन को तीन गुना अधिक श्रेष्ठ माना गया है |क्योकि नाम लेखन से नाम का दर्शन, हाथ से सेवा नेत्रों से दर्शन और मानसिक उच्चारण, ये तीन कम एक साथ होते है |आनंद रामायण में नाम लेखन की महिमा(ram naam lekhan) :-आनंद रामायण में लिखा है सम्पूर्ण प्रकार के मनोरथ की पूर्ति नाम लेखन से हो जाती है |इस पावन साधन से लोकिक कम्नाये भी पूर्ण हो जातीहै और यदि कोई कामना न हो तो भगवन के चरण कमलो में प्रेम की प्राप्ती हो जाती है |महामंत्र जोइ जपत महेसू । कासीं मुकुति हेतु उपदेसू ||महिमा जासु जान गनराऊ। प्रथम पूजिअत नाम प्रभाऊ ||अनादि काल से स्वयं महादेव जिस नाम का एक निष्ठ हो निरंतर स्मरण करते हुए जिनकी महिमा का बखान भगवती पार्वती से करते रहें हैं.जिनके सेवार्थ उन्होंने श्री हनुमत रूप में अवतार लिया ऐसे श्री राम का नाम लिखना सुनना कहना भव सागर से तारणहार तो है ही –साथ ही मानव मात्र को समस्त प्रकार के दैविक दैहिक भौतिक सुखों से भी श्रीयुत करने में सर्वथा प्रभावी तथा आत्मोत्थान का सबसे सुगम माध्यम है .महावीर हनुमानजी ने स्वयं राम नाम की महिमा को प्रभु श्री राम से भी बड़ा माना है .राम से बड़ा राम का नाम ..वे कहते हैं –“प्रभो! आपसे तो आपका नाम बहुत ही श्रेष्ठ है,ऐसा मैं निश्चयपूर्वक कहता हूँ। आपने तो त्रेतायुग को तारा है परंतु आपका नाम तो सदा-सर्वदा तीनों भुवनों को तारता ही रहता है।”यह है ज्ञानियों में अग्रगण्य हनुमानजी की भगवन्नाम- निष्ठा !हनुमानजी ने यहाँ दुःख, शोक, चिंता, संताप के सागर इस संसार से तरने के लिए सबसे सरल एवं सबसे सुगम साधन के रूप में भगवन्नाम का, भगवन्नामयुक्त इष्टमंत्र का स्मरण किया है।राम नाम(ram nam) जप और नाम लेखन की महिमा :-एकतः सकला मन्त्रःएकतो ज्ञान कोटयःएकतो राम नाम स्यात तदपि स्यान्नैव सममअर्थात: तराजू के एक पलड़े में सभी महामंत्रों एवं कोटि ज्ञान ध्यानादि साधनों के फलों को रखा जाए और दुसरे पलड़े में केवल राम नाम रख दिया जाए तो भी सब मिलकर राम नाम की तुलना नहीं कर सकते.ये जपन्ति सदा स्नेहान्नाम मांगल्य कारणं श्रीमतो रामचन्द्रस्य क्रिपालोर्मम स्वामिनःतेषामर्थ सदा विप्रः प्रदताहम प्रयत्नतः ददामि वांछित नित्यं सर्वदा सौख्य्मुत्तममअर्थात: जो मानव मेरे स्वामी दयासागर श्री रामचन्द्रजी के मंगलकारी नाम का सदा प्रेमपूर्वक जप करते हैं , उनके लिए मैं सदा यत्नपूर्वक प्रदाता बनकर उनकी अभिलाषा पूरित करते हुए उत्तम सुख देता रहता हूँ.“प्रेम ते प्रगट होहि मैं जाना”श्री रामनाम लेखन से सुमिरन तो होता ही है साथ ही लेखक का अंतर्मन श्री राम के दिव्य प्रेम व तेज से जागृत होने लगता हैAlso read:- भक्तिबाल वनिता महिला आश्रमतो आइये अपने समय को सुव्यवस्थित समायोजित करते हुए इस राम नाम लेखन महायज्ञ में पूर्ण श्रद्धा से सम्मिलित हो अक्षय पुण्य के भागी बनें. मानस पटल पर प्रभु श्री राम की छवि हो पवन पुत्र की दया हो और अंगुलिया की-बोर्ड पर अथवा कलम पकड़े हुए.. राम नाम जप माला में दिव्य मणियाँ स्वतः ही पिरोयीं जाएंगी.राम नाम लेखन व जाप से लाभ:1,25,000 – इस जन्म में अजिॅत पापो का नाश होना शुरू हो जाता है ।2,25,000 -जीवन के पापो का शमन हो जाता है व सभी क्रूर व दुष्ट गृहों का निवारण शुरू हो जाता है5,00,000 -भगवान राम की कृपा से चरणों की भक्ति में वृध्दि होती हैं ।10,00,000 -पूर्व जन्मों के समस्त पापो का क्षय होता हैं ।25,00,000 -जीवन के दुःस्वप्न का नाश होता हैं एवं समस्त ऐश्वर्य भाग व मुक्ति का फल मिलता हैं ।50,00,000 -सभी तरह को पुण्यों एवं यज्ञों का फल मिलता हैं ।75,00,000 -अनेक जन्मों के पापौ का नाश हो जाता हैं तथा भगवान राम की अखण्ड भक्ति मिलती हैं ।1,00,00,000 -अश्वमेघ यज्ञ के द्विगुण रूप में फल मिलता हैं और – सर्वपाप विनिर्मुक्तो विष्णु लोकं स गच्छति ।रामनाम लिखने से एकाग्रता आती और मानसिक परेशानियां दूर होती हैं।नाम जप न बने तो नाम लेखन करो |श्री राधे! जय श्री राम!! जय श्री कृष्ण!!