सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

What is the main reason for the conflict between Israel and Palestine?By social worker Vanita Kasani Punjab4Nowadays the conflict between Israel and Palestine remains a matter of concern among all and people want to know that Israel is the fruit


Isreal

आजकल इसराइल और फलिस्तीन के बीच का संघर्ष सबके बीच चिंता का विषय बना हुआ है और लोग जानना चाहते हैं की इसराइल फलिस्तीन संघर्ष की मुख्य वजह क्या है, गाजा पट्टी क्या है जिसकी वजह से विवाद हो रहा है, क्या भारतीयों को इसराइल का समर्थन करना चाहिए, मुस्लिम फलिस्तीन का समर्थन क्यों कर रहे हैं, आयरन डोम क्या है, इस तरह के ना जाने कितन सवाल हमारे दिमाग मे घूम रहें हैं तो आज हम इसी बात का डिटेल से वर्णन करेंगे।
 

इजरायल और फलिस्तीन के बीच विवाद की जड़:

इजरायल और फलिस्तीन के बीच विवाद की मुख्य जड़ है येरुशलम और दूूसरी मुख्य वजह है यहूदियों के अस्तित्व की लड़ाई। येरुशलम जगह 35 एकड़ में फैली है और ईसाई, यहूदी और मुस्लिम तीनों के लिए ये जगह एक पवित्र स्थान है।

यहूदियों के लिए:

येरुशलम करीब करीब 35 एकड़ में फैला है और इस जगह को टेंपल माउंट भी कहते हैं। यहूदियों का मानना है की ईश्वर ने आदि पुरुष एडम को यहीं की मिट्टी से बनाया था और वो उन्ही एडम के वंशज है। यहूदियों के पैगंबर अब्राहम अपने पुत्र की बलि यहीं चढ़ाने वाले थे, उनके इस त्याग से ईश्वर प्रसन्न हो जाते हैं और अपने देवदूत को मेमने के साथ भेजते हैं और कहते हैं की पुत्र के बजाय इस मेमने की बलि चढ़ाओ।

इजरायल के राजा सोलेमन ने इस जगह पर 1000 ईशा पूर्व एक भव्य मन्दिर फर्स्ट टेंपल बनवाया था। इस मन्दिर को बेबोलियन के लोगों ने नष्ट कर दिया बाद में 516 ईसा पूर्व में यहूदियों ने फिर से मन्दिर बनवाया और इसे कहा गया सेकंड टेंपल, इस टेंपल को भी सन् 70 में रोमन्स ने तोड़ दिया। अब वहां वहां सिर्फ वेस्टर्न वॉल बचा है जहां यहूदी प्रार्थना करते हैं।
 

मुस्लिम मान्यता:


इस्लाम की सबसे पवित्र जगह है मक्का दूसरी सबसे पवित्र जगह है मदीना और तीसरी सबसे पवित्र जगह है हरम अल शरीफ यानी येरुशलम की जगह। कुरान के अनुसार 621 ईस्वी की रात मोहम्मद साहब उड़ने वाले घोड़े पर चड़कर मक्का से येरुशलम आए और फिर यही से जन्नत गए। 632 ईस्वी में पैगंबर साहब की मृत्यू के 4 सालों बाद मुस्लिमों ने येरुशलम पर आक्रमण किया और इसे जीत लिया। इसी जगह पर एक मस्जिद बनाई गई जिसे अल अक्सा कहा गया। इस मस्जिद के सामने एक सुनहरा गुंबद है जिसे डोम ऑफ द रॉक कहा जाता है। मान्यता है की इसी गुंबद पर चडकर मोहम्मद साहब जन्नत गए।
 

ईसाई मान्यता:


इस्लाम के लगातार हो रहे विस्तार से चर्च नाराज था। येरुशलम को जीतने की वजह से चर्च और भड़क गया। ईसाई मान्यता के अनुसार इसी जगह पर प्रभू येशु मसीह ने प्रवचन दिया था और यहीं उन्हें सूली पर चढ़ाया गया था। ईसाई मान्यता के अनुसार ईसा मसीह दुबारा आयेंगे और येरुशलम में ही प्रकट होगें।

युद्ध की वजह:

कुछ लोग इसराइल की फलिस्तीन के खिलाफ इस जंग को इस्लाम के खिलाफ मानते हैं, लेकिन उससे कहीं ज्यादा यह जंग जगह और पहचान बनाने के लिए लड़ी जा रही है.

साल 1948 में संयुक्त राष्ट्र के हस्तेक्षप के बाद इजरायल और फिलिस्तीन दो देश बने. साल 1948 में हुए इस बंटवारे में साढ़े छः लाख यहूदी इजरायल में और करीब तेरह लाख मुसलमान फिलिस्तीन में चले गए.



जब हुआ पहला अरब-इजराइल युद्ध-

साल 1948 में अरब देशों मिस्र, जॉर्डन, इराक और सीरिया ने इजरायल पर हमला कर दिया. यह हमला फिलिस्तीन को बचाने के लिए नहीं, बल्कि इजरायल के खात्मे के लिए था. दरअसल अरब देश यह मानते थे कि इजरायल विदेशी राज का एक नमूना है. अरब देश इस लड़ाई में हार गए.

इस लड़ाई में आधा जेरुशलम शहर इजरायल के कब्जे में आ गया और फिलिस्तीनी नागरिक सिर्फ वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी तक ही सीमित रह गए. इस युद्ध के दौरान लगभग 7 लाख से ज्यादा अरब फिलिस्तीनी बेघर हो गए.

6 दिन का प्रसिद्ध युद्ध :

साल 1967 में दूसरी बार इजरायल और अरब देशों के बीच युद्ध हुआ. यह युद्ध छः दिन चला और इजरायल फिर से जीत गया. इस बार इजरायल ने फिलिस्तीन की दो जगहें वेस्ट बैंक और गाजा दोनों पर अपना कब्ज़ा कर लिया. इसके बाद अगले 20 सालों तक अरब देशों को यह यकीन हो गया, कि इजरायल को अब हरा पाना बहुत मुश्किल है. इस तरह इजरायल दुनिया का पहला यहूदी देश बन गया.

20 साल तक युद्ध विराम के बाद, एक बार फिर इजराइल और फिलिस्तीन के बीच झगड़ा शुरू हुआ, लेकिन इस बार अरब देशों ने फिलिस्तीन का साथ नहीं दिया.

पहले इजरायल दुनिया में अपने अस्तित्व बचाने के लिए लड़ रहा था लेकिन इस बार फिलिस्तीन वेस्ट बैंक और गाज़ा पट्टी में अपने खोये हुए अस्तित्व को बचाने के लिए लड़ रहा था.

तब से लेकर आज तक इन दोनों देशों के बीच यह विवाद का प्रमुख मुद्दा बना हुआ है. 90 के दशक में इन दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ, लेकिन इस समझौते के लिए फिलिस्तीन तैयार नहीं हुआ, क्योंकि वह इजरायल को एक देश नहीं मानता.

 



क्या भारत को इजरायल का साथ देना चाहिए:


भारत और इजरायल दोनों की समस्या हमेशा एक जैसी ही रही हैं। दोनों देश ही कट्टर इस्लामिक विचारधारा के शिकार हैं। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यहूदियों पर घोर अत्याचार हुए थे और उस वक्त यहूदियों को भारत में पनाह मिली थी जिससे इसराइल और भारत में भावनात्मक लगाव भी है। भारत और इजरायल हमेशा से मित्र देश रहे हैं लेकिन भारत के राजनेताओं ने मुस्लिम तुष्टिकरण की वजह से कभी खुल कर इसराइल का साथ नही दिया इसका कारण था मुस्लिम वोट बैंक। 
 
क्युकी मुस्लिमों को इसराइल से बहुत घृणा और नफरत है, भारतीय मुस्लिम फलिस्तीन का आंख बंद करके समर्थन करते हैं। इसका उदाहरण आप ऐसे समझ सकते हैं की अभी कुछ दिन पहले शुरू हुए हमले की शुरुआत फलिस्तीन समर्थक आतंकवादी संगठन हमास ने की और इजरायल पर रॉकेट्स से हमला कर दिया तब सारे मुस्लिम शांत थे पर जैसे ही इजरायल ने अपनी रक्षा के लिए जवाबी हमला किया तो इन्होंने विधवा विलाप शुरू कर दिया। 
 
इसराइल की 80% जनता यहूदी है और पूरे विश्व में सिर्फ इतने ही यहूदी बचे हैं अगर वो अपनी रक्षा के लिए कुछ नही करेगें तो दुनिया से यहूदी खत्म हो जायेगे। इसीलिए यहां सवाल अस्तित्व की लड़ाई का है और यहूदी कोई कश्मीरी पंडित तो है नही की पहले कश्मीर से मार कर भगाए गए और अब अपने ही देश में शरणराथी बने रह रहे हैं। जैसा हमारे हिंदुओ का हाल है अभी वैसा ही हाल कभी यहूदिओं का हुआ करता था उनको भी सेक्युलरिज्म का कीड़ा लगा हुआ था। आए दिन यहूदियों पर अत्याचार हुआ करते थे उनको मार दिया जाता था। लेकिन धीरे धीरे उन्होने खुद को यूनाइट किया और आज इसराइल हर चीज में आत्मनिर्भर है। 
 
 


 
इसराइल और फलिस्तीन के बीच जितने भी युद्ध हुए हैं सब में इसराइल ही जीता है। इसराइल ने अपनी पूरी ताकत खुद को टेक्नोलॉजिकल एडवांस्ड बनाने में लगा दी। जबकि फलिस्तीन का पूरा ध्यान आतंकवाद और मजहब पर रहता है जिसके कारण फलिस्तीन आज भी गरीब है और वो अपने भोजन के लिए UNO पर निर्भर है। यहां तक की वो अपनी लड़ाई खुद नही लड़ते उनकी लड़ाई के लिए अरब और टर्की जैसे देश हमास जैसे आतंकवादी संगठन को पैसा और हथियार उपल्ब्ध करवाते हैं। 
 
हमास इसराइल को उकसाता है और जवाबी करवाई में हमेशा नुकसान फलिस्तीन का ही होता है। इन फलिस्तेनियों को ये समझ नहीं आता की वो मुस्लिम देशों की एक कठपुतली बन चुका है। हमले में नुकसान फलिस्तीन की जनता को होता है आम नागरिक मारे जाते है l 
लेकिन फलिस्तीन वाले धर्मांध है जब भी कोई धर्म देश से बड़ा हो जाता है तब वो देश तबाह हो जाता है। इसके बहुत से उदाहरण हैं जैसे अफगानिस्तान, ईराक, सीरिया, पाकिस्तान, फलिस्तीन और अभी भी ना जाने कितने मुस्लिम राष्ट्र इस कतार में शामिल होगें। ये जहां भी रहते है वहां शांति तो हो ही नही सकती।

जहां तक समर्थन की बात है हमे इसराइल या फलिस्तीन किसी को भी समर्थन करने की जरूरत नहीं है हमें सिर्फ अपने देश भारत से मतलब रखना चाहिए कही ऐसा ना हो इस्लामिक कट्टरपंथ की वजह से भारत भी अफगानिस्तान या सीरिया जैसे देशों की कतार में खड़ा हो जाए। जब देश में कश्मीरी पंडितों को भगाया जा रह था, बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा हो रही थी तब तो किसी को भी मानवता याद नही आई लेकिन जब सैकड़ों किलोमीटर दूर कोई झगड़ा होता है तो भारत के शांतिदूत और लिबरल विधवा विलाप शुरू कर देते है। 
 
 
ये एक खतरे की घंटी है हमारे देश भारत के लिए अगर ये लोग फिलिस्तीन का समर्थन कर सकते हैं तो इनमे तनिक भी संदेह नहीं की पाकिस्तान के विरूद्ध युद्ध होने पर ये पाकिस्तान का समर्थन नहीं करेंगे। जो लोग फलिस्तीन का समर्थन कर रहे है वो मानवता की वजह से नहीं धर्म की वजह से कर रहे है। अगर मानवता की वजह से कर रहे होते तो इसराइल में मरे लोगों के प्रति भी उनकी संवेदना होती और अभी जब अफगानिस्तान में आतंकवादी हमले में 55 बच्चे मर गए उनके प्रति भी संवेदना होती लेकीन तब किसी ने कुछ नही कहा और फलिस्तीन के हमले पर ही इतना हल्ला क्यों !
 
अगर मानवता की नजर से देखें तो यहूदी उसी जमीन को वापस मांग रहे है जो वर्षों पूर्व उनसे छीन लिया गया था। यहूदियों ने 2000 वर्षों तक अत्याचार सहा है पहले वो मिस्त्र के गुलाम थे फिर मोसे ने उनको आजाद करवाया बाद में हिटलर ने इनको मरना शुरू किया तो इन्हे जान बचा कर फलिस्तीन आना पड़ा ये तो वही हाल हो गया की कश्मीर से भगाए जाने के बाद हिंदू दिल्ली और आस पास के इलाके में शरण ले लें मतलब अपने ही देश में शरणार्थी।
 
 
इसराइल ने हमेशा भारत की मदद की है चाहे वो 62 या युद्ध हो 71 के युद्ध कारगिल का युद्ध या चीन के खिलाफ अभी गलवान घाटी में झड़प। इसराइल हमेशा भारत के साथ खड़ा रहा है लेकिन सत्ता में बैठे लोग इसलिए इसराइल का खुल के समर्थन नहीं करते क्युकी इससे मुस्लिम नाराज हो जायेंगे।

फलिस्तीन इसलिए भी गरीब है क्युकी उसको बम रॉकेट और बंदूक चलाने में मजा आता है और उनकी सोच कट्टरवादी है। उनका विज्ञान से कोई लेना देना नही उनको लगता है की अल्लाह सब देगा लेकिन अगर यही बात इसराइल सोचता और हाथ पर हाथ धर कर बैठा रहता तो आज सारे यहूदी दुनिया से खत्म हो गए। यहूदियों ने धर्म से ऊपर उठकर विज्ञान पर काम किया, रिसर्च की अपने आप को आत्मनिर्भर और ताकतवर बनाया। आप इतना समझ सकते है की सिर्फ़ एक करोड़ आबादी वाला देश अकेले मिस्त्र, टर्की, अरब, ईरान जैसे देशों को सिर्फ 5 दिन में हरा सकता है।
 

उसका आयरन डोम तो सिर्फ एक नमूना है इससे भी एडवांस्ड वेपन्स है इसराइल के पास, इसराइल के पास स्पाइस जैसी मिसाइल है जो किसी भी बंकर को आसानी से भेद सकती है, इसराइल के पास दुनिया की सबसे खतरनाक गुप्तचर सेवा एजेंसी MOSSAD है, इसराइल के हर नागरिक को तीन साल का सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है। फलिस्तीन का साथ पूरे विश्व के मुस्लिम कंट्री कर रहे हैं उसके बाद भी इसराइल इन सबको सिर्फ पांच दिनों में हरा सकता है। इसराइल को पता हैं की वो मैन्युफ़ैक्चरिंग में बहुत आगे नहीं बढ़ सकता हैं इस लिए उनसे टेक्नॉलजी पर ध्यान दिया हैं और आज तेल अवीव में दुनिया के कुछ बेहतरीन टेक्नॉलजी कम्पनी है।
 


क्या हम कभी इसराइल की तरह अपने दुश्मनों से निपट सकते हैं:


इजराइल की जवाबी कार्यवाही की वीडियो देखकर कुछ लोग कह रहे है की काश भारत भी आतंकवाद (पाकिस्तान) के खिलाफ ऐसी ही कार्यवाही करता! अब फेसबुक, वाट्सऐप, ट्विटर पर पाकिस्तान और चीन को मिटाने की सलाह मोदी सरकार को देने वाले लोग सोचकर बताएं कि यदि ऐसा ही हमला भारत के किसी शहर पर होता है तो आप क्या करेंगे? हमले के बाद तबाही का मंजर देखकर आपका क्या रिएक्शन होगा?

CAA के पुरजोर समर्थकों को जब सड़क घिर जाने से आने जाने मे परेशानी होने लगी तो वही लोग मोदी को कोसने लगे. क्या जरूरत थी ऐसा बिल लाने की. जैसा चल रहा था चलने देते. कुछ तो एक कदम आगे बढ़ गए
" काँग्रेस की सरकार ही अच्छी थी, न हल्ला न हंगामा"

क्या यही लोग बमबारी मे अपने टूटे घर और घायल परिवार को देखकर अपनी देशभक्ति कायम रख पाएंगे?
2 रुपये पेट्रोल के दाम बढ़ने पर गला फाड़ चिल्लाने वाले युद्ध के बाद की भीषण महंगाई झेल पाएंगे?
बेरोजगारी का रोना रोने वाले क्या और बढ़ी बेरोजगारी देशभक्ति के नाम पर सह सकते हैं? 
 
नहीं जनाब वो जयचंद बन सड़कों पर निकल पड़ेंगे दुश्मन की हाथ की कठपुतली बन.
 
अभिनंदन की गिरफ्तारी पर कितने लोग पाकिस्तान पर दबाव बना रहे थे? सारे प्रेशर मोदी पर था 'वापस लाओ' चाहे कुछ भी हो. ऐसे बनेंगे हम इस्राइल जैसे?

युद्ध होंगे तो सैकड़ों अभिनंदन मरेंगे, हजारो सैनिक मारे भी जाएंगे. महिला सैनिक पकड़ी गयी तो उनका बलात्कार भी होगा, हो सकता है उनके वीडियो भी वायरल किए जाए हमारा मनोबल तोड़ने के लिए. क्या तब भी आप उसी जोश से मोदी के पीछे खड़े रह पाएंगे? आज जैसे इस्राइल की जनता खड़ी है.

क्या आप किसी भी परिस्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार है ? क्या आप युद्ध की विभीषिका झेलने के लिए तैयार है ? युद्ध होगा तो नुकसान दोनो पक्ष का होगा. खून और मौत देखते ही अधिकांश राइट विंग तो आत्मघाती आचरण करने लगता है, उल्टा सरकार पर चढ़ बैठता है, बाकी सेकुलर लिबरल और विपक्ष की बात ही छोड़ दो, इजराइल बनने के लिए सीने में इजराइल के लोगों जैसी प्रचंड देशभक्ति होनी चाहिए। अपना सर्वस्व न्यौछावर करने का जज्बा होना चाहिए. है आपमे?

इजराइल के लोगों की तरह सवा सौ करोड़ देशवासियों का आचरण भी होना चाहिए। इजराइल के विपक्ष के जैसा भारत का विपक्ष भी होना चाहिए। अपने यहां अधिकांश लोग स्वार्थी है, जिन्हे राष्ट्र या राष्ट्रवाद से कोई लेना देना नहीं है। अधिकांश लोगों की देशभक्ति सिर्फ 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन जागती है। देश की ऐसी तैसी हो जाए लेकिन वोट कांग्रेस टीएमसी जैसी पार्टियों को देते रहेंगे। ऐसे स्वार्थी लोग क्या खाक देश के लिए लड़ेंगे।

इस्राइल भी एक दिन में इस्राइल नहीं बना. यह भी पहले हम हिन्दुओ की तरह ही थे. कभी जिहादी सताते कभी क्रॉसधारी, बहुत पिटे है ये भी, ठीक वैसे ही जैसे हम पीटते रहे हैं तुर्क, अफगान, अरब, अंग्रेज से इन्हें भी डरपोक, लालची, सूदखोर कहा जाता था, हिन्दू बनियों और ब्राह्मणों की तरह. कभी इस देश से भगाए गए कभी उस देश से.

फिर आता है हॉलोकास्ट…60 लाख यहूदी निर्ममता से मार दिए जाते हैं, नाजियों के द्वारा. आज भी इस्राइल में कई यहूदी जिंदा है जिनके माँ, बाप, भाई, बहन को उन्हीं के सामने मारा गया. यही दर्द, यही पल पल रिसता टीस इन्हें जुझारू, बलिदानी और महान बनाता है.

 
👇

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राम नाम(ram nam) लेखन की महिमा, नाम लेखन से मन शीघ्र एकाग्र होता है..राम नाम(ram nam) लेखन की महिमा, नाम लेखन से मन शीघ्र एकाग्र होता है.. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब हरि नाम लेखन की महिमा(hari nam lekhan mahima):-प्रभु से जुड़ने के अनेक माध्यम हमारे सद्ग्रंथो, ऋषि मुनियों एवं संतो द्वारा बताये गये है, उनमे से एक है हरि नाम (ram nam) जप और नाम लेखन |बाल वनिता महिला आश्रमनाम में कोई भेद नही है..‘राम‘,’कृष्ण‘,’शिव‘,’राधे‘ जो नाम आपको प्रिय लगे उसी को पकड़ लो तो बेडा पार हो जायेगा | नाम में भेद करना नाम – अपराध है,यही प्रयास करे की हमारे द्वरा कभी नाम अपराध न बने |कलयुग में केवल नाम ही आधार है ..तुलसीदासजी ने भी रामचरित मानस में कहा है..कलियुग केवल नाम आधारा | सुमीर सुमीर नर उतरही पारा ||सतयुग में तप,ध्यान , त्रेता में यग्य,योग, और द्वापर में जो फल पूजा पाठ और कर्मकांड से मिलता था वाही फल कलियुग में मात्र हरि नाम(ram nam) जप या नाम लेखन से मिलता है |नाम लेखन में मन बहुत जल्दी एकाग्र होता है | नाम जप से नाम लेखन को तीन गुना अधिक श्रेष्ठ माना गया है |क्योकि नाम लेखन से नाम का दर्शन, हाथ से सेवा नेत्रों से दर्शन और मानसिक उच्चारण, ये तीन कम एक साथ होते है |आनंद रामायण में नाम लेखन की महिमा(ram naam lekhan) :-आनंद रामायण में लिखा है सम्पूर्ण प्रकार के मनोरथ की पूर्ति नाम लेखन से हो जाती है |इस पावन साधन से लोकिक कम्नाये भी पूर्ण हो जातीहै और यदि कोई कामना न हो तो भगवन के चरण कमलो में प्रेम की प्राप्ती हो जाती है |महामंत्र जोइ जपत महेसू । कासीं मुकुति हेतु उपदेसू ||महिमा जासु जान गनराऊ। प्रथम पूजिअत नाम प्रभाऊ ||अनादि काल से स्वयं महादेव जिस नाम का एक निष्ठ हो निरंतर स्मरण करते हुए जिनकी महिमा का बखान भगवती पार्वती से करते रहें हैं.जिनके सेवार्थ उन्होंने श्री हनुमत रूप में अवतार लिया ऐसे श्री राम का नाम लिखना सुनना कहना भव सागर से तारणहार तो है ही –साथ ही मानव मात्र को समस्त प्रकार के दैविक दैहिक भौतिक सुखों से भी श्रीयुत करने में सर्वथा प्रभावी तथा आत्मोत्थान का सबसे सुगम माध्यम है .महावीर हनुमानजी ने स्वयं राम नाम की महिमा को प्रभु श्री राम से भी बड़ा माना है .राम से बड़ा राम का नाम ..वे कहते हैं –“प्रभो! आपसे तो आपका नाम बहुत ही श्रेष्ठ है,ऐसा मैं निश्चयपूर्वक कहता हूँ। आपने तो त्रेतायुग को तारा है परंतु आपका नाम तो सदा-सर्वदा तीनों भुवनों को तारता ही रहता है।”यह है ज्ञानियों में अग्रगण्य हनुमानजी की भगवन्नाम- निष्ठा !हनुमानजी ने यहाँ दुःख, शोक, चिंता, संताप के सागर इस संसार से तरने के लिए सबसे सरल एवं सबसे सुगम साधन के रूप में भगवन्नाम का, भगवन्नामयुक्त इष्टमंत्र का स्मरण किया है।राम नाम(ram nam) जप और नाम लेखन की महिमा :-एकतः सकला मन्त्रःएकतो ज्ञान कोटयःएकतो राम नाम स्यात तदपि स्यान्नैव सममअर्थात: तराजू के एक पलड़े में सभी महामंत्रों एवं कोटि ज्ञान ध्यानादि साधनों के फलों को रखा जाए और दुसरे पलड़े में केवल राम नाम रख दिया जाए तो भी सब मिलकर राम नाम की तुलना नहीं कर सकते.ये जपन्ति सदा स्नेहान्नाम मांगल्य कारणं श्रीमतो रामचन्द्रस्य क्रिपालोर्मम स्वामिनःतेषामर्थ सदा विप्रः प्रदताहम प्रयत्नतः ददामि वांछित नित्यं सर्वदा सौख्य्मुत्तममअर्थात: जो मानव मेरे स्वामी दयासागर श्री रामचन्द्रजी के मंगलकारी नाम का सदा प्रेमपूर्वक जप करते हैं , उनके लिए मैं सदा यत्नपूर्वक प्रदाता बनकर उनकी अभिलाषा पूरित करते हुए उत्तम सुख देता रहता हूँ.“प्रेम ते प्रगट होहि मैं जाना”श्री रामनाम लेखन से सुमिरन तो होता ही है साथ ही लेखक का अंतर्मन श्री राम के दिव्य प्रेम व तेज से जागृत होने लगता हैAlso read:- भक्तिबाल वनिता महिला आश्रमतो आइये अपने समय को सुव्यवस्थित समायोजित करते हुए इस राम नाम लेखन महायज्ञ में पूर्ण श्रद्धा से सम्मिलित हो अक्षय पुण्य के भागी बनें. मानस पटल पर प्रभु श्री राम की छवि हो पवन पुत्र की दया हो और अंगुलिया की-बोर्ड पर अथवा कलम पकड़े हुए.. राम नाम जप माला में दिव्य मणियाँ स्वतः ही पिरोयीं जाएंगी.राम नाम लेखन व जाप से लाभ:1,25,000 – इस जन्म में अजिॅत पापो का नाश होना शुरू हो जाता है ।2,25,000 -जीवन के पापो का शमन हो जाता है व सभी क्रूर व दुष्ट गृहों का निवारण शुरू हो जाता है5,00,000 -भगवान राम की कृपा से चरणों की भक्ति में वृध्दि होती हैं ।10,00,000 -पूर्व जन्मों के समस्त पापो का क्षय होता हैं ।25,00,000 -जीवन के दुःस्वप्न का नाश होता हैं एवं समस्त ऐश्वर्य भाग व मुक्ति का फल मिलता हैं ।50,00,000 -सभी तरह को पुण्यों एवं यज्ञों का फल मिलता हैं ।75,00,000 -अनेक जन्मों के पापौ का नाश हो जाता हैं तथा भगवान राम की अखण्ड भक्ति मिलती हैं ।1,00,00,000 -अश्वमेघ यज्ञ के द्विगुण रूप में फल मिलता हैं और – सर्वपाप विनिर्मुक्तो विष्णु लोकं स गच्छति ।रामनाम लिखने से एकाग्रता आती और मानसिक परेशानियां दूर होती हैं।नाम जप न बने तो नाम लेखन करो |श्री राधे! जय श्री राम!! जय श्री कृष्ण!!