संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्‍या आपके पेट के आस-पास बहुत ज्‍यादा फैट है?हिप्‍स और थाइज भी बहुत ज्‍यादा हैवी है?बहुत कोशिशों के बावजूद भी फैट कम नहीं हो रहा है?तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, क्‍योंकि आज हम आपके लिए 3 ऐसे योगासन लेकर आए हैंं जिसे करने के बाद आपका इन तीनों जगह का फैट मक्‍खन की तरह पिघल जाएगा। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब,जी हां आजकल के लाइफस्‍टाइल, खान-पान की गलत आदतों और एक्‍सरसाइज की कमी के चलते वजन बढ़ना महिलाओं के लिए एक गंभीर समस्‍या बन गया है। खासतौर पर महिलाओं की चिंता तब और भी बढ़ जाती है, जब उनके पेट, हिप्‍स और थाइज के आस-पास फैट बहुत ज्‍यादा जमा हो जाता है। इससे उनकी बॉडी की शेप बिगड़ जाती है और कुछ भी पहना हुआ अच्‍छा नहीं लगता है।ऐसे में महिलाएं अपने इस हिस्‍से में जमा फैट को कम करने की कोशिशों में लग जाती हैं। इसके लिए वह डाइटिंग से लेकर एक्‍सरसाइज तक और बाजार मे मिलने वाले वेट लॉस प्रोडक्‍ट को इस्‍तेमाल करने तक न जाने क्‍या-क्‍या नहीं करती हैं? लेकिन इस हिस्‍से का फैट खासतौर पर बैली फैट इतना जिद्दी होता है कि कम होने का नाम नहीं लेता है और डाइटिंग और केमिकल प्रोडक्‍ट के साइफ इफेक्‍ट को अलग झेलना पड़ता है। इसके अलावा आजकल घर में रहने से महिलाओं को अपने बढ़ते फैट को देखकर बहुत परेशानी हो रही है।आजकल के लाइफस्टाइल के चलते फिट रहना आसान है। इसीलिए एक्सपर्ट फिट रहने के लिए डेली रूटीन में योग को शामिल करने की सलाह देते हैं। अगर आप बिजी हैं तो घर पर ही योग करें क्‍योंकि बॉडी के इन तीनों हिस्‍से के फैट को योग से ही कम किया जा सकता है। आज हम आपको ऐसे 3 योगासन बताएंगे जिनसे आप आसानी से अपने पेट, हिप्‍स और थाइज के फैट को कम कर सकती हैं। सबसे अच्‍छी बात इस योग को करना इतना आसान है कि इसे कोई भी कर सकता है।फैट के लिए बालासनबालासन जिसे चाइल्‍ड पोज के नाम से भी जाना जाता है, यूं तो इस आसान से दिखने वाले योगासन के बहुत सारे हेल्‍थ बेनिफिट्स हैंं। यह कब्‍ज को दूर करने से लेकर डाइजेशन को मजबूत बनाने तक में हेल्‍प करता है। बालासन नर्वस सिस्‍टम को मजबूत करके मेंटल हेल्‍थ को मजबूत करता है और ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर स्‍ट्रेस को कम करता है। इसके अलावा इससे बॉडी में स्‍ट्रेच और तनाव दूर होने लगता है जिसकी वजह से आप अच्छी नींद ले पाती हैं। लेकिन इसका सबसे अच्‍छा बेनिफिट्स पेट, थाइज और हिप्‍स के फैट को कम करने में हेल्‍प करना है।बालासन करने का तरीकाइस आसन को करने के लिए सबसे वज्रासन में बैठ जाएं।ऐसे में आपको अपनी कमर बिल्‍कुल सीधी रखनी होगी।अब गहरी सांस लेते हुए बॉडी के ऊपरी हिस्से को सामने की ओर झुकाएं।दोनों हाथ-पीछे की ओर रखें और कोशिश करें कि सिर सामने जमीन को छुएं।अब जितना हो सके उतनी देर इसी पोजिशन में रहने की कोशिश करें।फिर सांस छोड़ते हुए शरीर के ऊपरी भाग को उठाते हुए फिर से वज्रासन की पोजीशन में वापस आ जाएं।ऐसा कम से कम 5 बार करें।नौकासन दूर करें फैटनौकासन को बोट पोज के नाम से भी जाना जाता है। इस योगासन को रोजाना करने से आपके सभी अंगों, नर्वस, हडि्डयों और मसल्‍स को फायदा मिलता है। साथ ही यह आपके पेट, थाइज और हिप्‍स को दूर करता है। जब आप इस आसन को करती हैं तो आपका पूरा वजन हिप्‍स पर होता है, जिससे आपकी बॉडी बहुत जल्‍दी कपकपाने लगती है, लेकिन कुछ मिनट इसी पोजीशनमें रहने से आपको अच्‍छा रिजल्‍ट मिलता है। इस योग को करने से पैरों में मजबूती आती है।नौकासन करने का तरीकाइस आसन को करने के लिए सबसे पहले जमीन पर सीधा लेट जाएं।अब अपने कंधे और सिर को ऊपर उठा लें।इसके बाद अपने पैरों को जमीन से सीधा ऊपर उठा लें।ध्यान रहे कि आपके हाथ, पैर और कंधे समांतर में हो।जितना देर हो सकें उतना इस पोजीशनको बनाए रखें और गहरी सांस लेती रहें।इस आसन को 2-3 बार दोहराएं।त्रिकोणासनत्रिकोण' का अर्थ होता है त्रिभुज और आसन का अर्थ है योग। इसका मतलब यह हुआ कि इस आसन में आपकी बॉडी की आकृति त्रिकोण की तरह हो जाती है, इसीलिए इसका नाम त्रिकोणासन रखा गया है। इस योग को करने से भी पेट, थाइज और हिप्‍स का फैट कम होता है। इसके अलावा इस आसन को करने से आप अपनी हड्डियों को मजबूत रख सकती हैं। साथ ही इस योग को करने से कमर दर्द और मोटापा कम होता है और डायबिटीज को काबूकरने में बड़ी भूमिका निभाता है।त्रिकोणासन करने का तरीकापैरों को एक साथ जोड़कर सीधे खड़ी हो जाएं।अब अपने पैरों में 2 से 3 फिट की दूरी में रखें।अपनी बाजुओंं को कंधों तक फैला दें।अब इसी पोजीशन में धीरे-धीरे बाईं तरफ झुक जाएं।उंगलियों से जमीन को छूने की कोशिश करें।ऐसा करते समय आपकी नजरें छत की तरफ होनी चाहिए।अब अपना दाहिना हाथ नीचे लेते हुए इस तरह पीछे मुड़कर इस पोजीशन में आ जाएं।अपनी उंगलियों से जमीन को छूने की कोशिश करें।ऐसा दूसरी तरफ से भी करें।अब नॉर्मल पोजीशन में आ जाएं।इन 3 योगासन को कुछ दिन रेगुलर करने से आपके पेट, हिप्‍स और थाइज के हिस्‍से का जिद्दी फैट कम होने लगेगा।योग से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। , Is there too much fat around your belly? Are hips and thighs too heavy? Fat is not decreasing even after many attempts? So you do not have to worry, because today we have brought 3 such yogasans for you, after which the fat of these three places will melt like butter. By socialist Vanita Kasani Punjab, Yes, due to today's lifestyle, wrong eating habits and lack of exercise, weight gain has become a serious problem for women. In particular, the anxiety of women increases even more when there is a lot of fat around the abdomen, hips and thighs. This worsens the shape of their body and does not feel good wearing anything. In this, women try to reduce the fat stored in this part. For this, she does not know everything from dieting to exercise and using the weight loss product found in the market. But the fat in this part, especially belly fat, is so stubborn that it does not take the name of being low and the sife effect of dieting and chemical products has to be dealt with differently. Apart from this, women are having a lot of trouble seeing their increasing fat by staying at home nowadays. It is easy to stay fit due to today's lifestyle. That's why experts recommend including yoga in the daily routine to stay fit. If you are busy then do yoga at home because the fat of these three parts of the body can be reduced only by yoga. Today we will tell you 3 such yogasanas by which you can easily reduce the fat of your stomach, hips and thyse. The best thing is that doing this yoga is so easy that anyone can do it. Balasanabalasan, also known as Child Pose for Fat, has a lot of health benefits of this easy-to-look yogasana. It helps in removing the possession from possession to possession. Balasan strengthens the mental health by strengthening the nervous system and reducing stress by increasing blood circulation. Apart from this, it reduces stress and tension in the body, due to which you are able to sleep well. But its best benefits are to help reduce belly, thyse and hips fat. Balasan Method To perform this asana, sit in the most vajrasana. In this case, you have to keep your waist very straight. Now take a deep breath and tilt the upper body towards the front. Keep both hands and back and try to touch the ground in front of the head. Now try to stay in this position for as long as possible. Then while exhaling, lift the upper part of the body and return to the position of Vajrasana again. Do this at least 5 times. Take Naukasan Away Fatnaukasan is also known as Boat Pose. Doing this Yogasana daily benefits all your organs, nerves, bones and muscles. It also removes your stomach, thighs and hips. When you do this posture, your entire weight is on the hips, which causes your body to fade very quickly, but staying in this position for a few minutes gives you a good result. By doing this yoga, the feet become strong. How to sail To do this asana, first lie down on the ground. Now lift your shoulders and head up. After this lift your feet straight from the ground. Make sure that your arms, legs and shoulders are in parallel. Keep this position as long as you can and keep breathing deeply. Repeat this asana 2-3 times. Trianganasantrikon 'means triangle and asana means yoga. This means that in this posture, the shape of your body becomes like a triangle, that is why it is named Trigonasana. Doing this yoga also reduces the fat of the stomach, thighs and hips. Apart from this, you can keep your bones strong by doing this asana. Also, doing this yoga reduces back pain and obesity and plays a big role in controlling diabetes. How to do triangle Stand with legs straight together. Now keep your feet within a distance of 2 to 3 feet. Spread your arms to your shoulders. Now slowly lean towards the left side in this position. Try to touch the ground with fingers. While doing this, your eyes should be on the roof side. Now taking your right hand down, turn back in this way and come to this position. Try to touch the ground with your fingers. Do this from the other side as well. Come back to the normal position. By regularizing these 3 Yogasanas for a few days, the stubborn fat of your stomach, hips and parts of thyse will reduce. Stay connected with life to get more information related to yoga.

चित्र
क्‍या आपके पेट के आस-पास बहुत ज्‍यादा फैट है? हिप्‍स और थाइज भी बहुत ज्‍यादा हैवी है? बहुत कोशिशों के बावजूद भी फैट कम नहीं हो रहा है? तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, क्‍योंकि आज हम आपके लिए 3 ऐसे योगासन लेकर आए हैंं जिसे करने के बाद आपका इन तीनों जगह का फैट मक्‍खन की तरह पिघल जाएगा। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब, जी हां आजकल के लाइफस्‍टाइल, खान-पान की गलत आदतों और एक्‍सरसाइज की कमी के चलते वजन बढ़ना महिलाओं के लिए एक गंभीर समस्‍या बन गया है। खासतौर पर महिलाओं की चिंता तब और भी बढ़ जाती है, जब उनके पेट, हिप्‍स और थाइज के आस-पास फैट बहुत ज्‍यादा जमा हो जाता है। इससे उनकी बॉडी की शेप बिगड़ जाती है और कुछ भी पहना हुआ अच्‍छा नहीं लगता है।ऐसे में महिलाएं अपने इस हिस्‍से में जमा फैट को कम करने की कोशिशों में लग जाती हैं। इसके लिए वह डाइटिंग से लेकर एक्‍सरसाइज तक और बाजार मे मिलने वाले वेट लॉस प्रोडक्‍ट को इस्‍तेमाल करने तक न जाने क्‍या-क्‍या नहीं करती हैं? लेकिन इस हिस्‍से का फैट खासतौर पर बैली फैट इतना जिद्दी होता है कि कम होने का नाम नहीं लेता है और डाइटिंग और केमिकल प्रोडक्‍ट के साइ...

ऋण समाधान योजना : by समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब 31 जनवरी से पहले ऋण जमा कराएं, 90 प्रतिशत तक छूट पाएं 09 January, 2021 जानें, क्या है एसबीआई की ऋण समाधान योजना और इससेे कैसे मिलेगा फायदा?एसबीआई की ऋण समाधान योजना के तहत 31 जनवरी 2021 से पहले ऋण जमा कराने वाले बकायादारों को 90 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। अब पुराने बकायादार लिए गए ऋण की 10 प्रतिशत राशि की अदायगी कर ऋण मुक्त हो सकते हैं। मीडिया में प्रकाशित जानकारी के आधार पर एसबीआई पाटन के मैनेजर जयपाल सुंडी एवं फील्ड ऑफिसर अनूप कुमार ने बैंक डिफाल्टरों से बैठक करके कहा है कि 31 जनवरी 2021 तक एक मुश्त समाधान योजना(ओटीएस)के लाभ उठाएं तथा कर्ज को चुकता करे। मैनेजर सुंडी ने बताया है की लोन श्रेणी एनपीए के अनुसार - सन्दिग्ध खाता 1, सन्दिग्ध खाता 2, संदिग्ध खाता 3, बकायेदार ओटीएस का लाभ 90 प्रतिशत तक माफी ले सकते है। डिफॉल्टर ओटीएस योजना के तहत बकाया राशि के मात्र दस प्रतिशत जमा करके बैंक ऋण से मुक्त हो सकते है। सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रैक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1किस प्रकार के लोन पर मिलेगा ओटीएस योजना का लाभआवास लोन छोड़ इस योजना अंतर्गत कृषि, ब्यवसाय, आदि किसी तरह एनपीए लोन का लाभ ले सकते है। 31 जनवरी 21 तक इन योजना की लाभ दिया जाएगा, बैंक डिफॉल्टर आवेदन के साथ कुल बकाया (मूलधन एव ब्याज) के दस प्रतिशत राशि जमा करके माफी योजना के लाभ ले सकते है। 31 जनवरी तक आवेदन देने पर डिफाल्टरों को बैंक द्वारा अतिरिक्त 5 से 15 प्रतिशत तक बतौर इंसेंटिव लाभ भी मिल सकता है। डिफॉल्टर बैंक से संपर्क करके अपने एनपीए खाता से सबंधित जानकारी ले सकते हैं। कृषि लोन लेने वाले किसानों को सबसे अधिक फायदामैनेजर एवं फील्ड ऑफिसर पाटन शाखा के अनुसार दो करोड़ से अधिक की राशि बकाया सिर्फ कृषि लोन सन्दिग्ध खाता के अंतर्गत 600 किसान है। जिन्हें इस योजना से काफी फायदा होगा। ऐसे डिफाल्टरों को नोटिस देकर ओटीएस माफी की जानकारी दिया जा रहा है। तय समय सीमा के अंदर माफी के लाभ नही लेने पर बाद में पूरी राशि भरना पड़ेगा, नहीं भरने पर डिफाल्टरों के खिलाफ करवाई भी हो सकती है। यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन : रिलायंस के बाद अडानी ने दिया स्पष्टीकरणऋण समाधान योजना के लिए ये होंगे पात्रऋण योजना के अंतर्गत पुराने कर्जदारों की बकाया राशि पर पात्रता अनुसार 15 से 90 प्रतिशत तक छूट देकर शेष राशि एक मुश्त नकद जमा करके खाते बंद किए जा रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक के सहायक प्रबंधक श्रीनिवासन प्रसाद राव के अनुसार ऐसा ऋण खाता जो 31 दिसंबर 2019 या उससे पूर्व एनपीए में वर्गीकृत हो चुका हो, प्रति ऋणी कुल बकाया 20 लाख रुपए तक हो, ऐसे सभी खाते ऋण समाधान योजना में पात्र हैं। इस योजना के अंतर्गत एक मुश्त समझौता योग्य खातों में एनपीए की तिथि के बाद खाते में ब्याज की पूर्ण छूट दी जाएगी। बकाया राशि में पात्रता के आधार पर 15 से 90 प्रतिशत की छूट योजना की शर्तों के अनुसार दी जाएगी। एक मुश्त अथवा शीघ्र भुगतान पर समझौता राशि की 5 से 15 प्रतिशत अतिरिक्त छूट भी हैं। इस योजना में मात्र 10 प्रतिशत राशि जमा कराकर खाता बंद करवाया जा सकता हैं।ऋण समाधान योजना का लाभ लेने के लिए कहां करें संपर्कउन्होंने कहा कि यह पुराने अवधि पार कर्ज से छुटकारा पाने का एक सुनहरा अवसर हैं। उन्होंने पुराने एनपीए कर्जदारों से अपील करते हुए कहा कि ऋण समाधान योजना में तुरंत खाता बंद कर ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र पाए। इस योजना का लाभ लेने एवं विस्तृत जानकारी के लिए अपनी होम ब्रांच अथवा एसबीआई की नजदीकी शाखा में ही सीधा संपर्क करें। किसी दलाल एवं एजेंट के छलावे में नहीं आए। यह योजना सीमित समय के लिए हैं। अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।,। Debt resolution scheme: by social worker Vanita Kasani Punjab, submit loan before January 31, get up to 90 percent discount 09 January, 2021 Know, what is SBI's debt resolution plan and how will it benefit? Under SBI's debt resolution plan, January 31 Up to 90 percent discount is being given to the outstanding borrowers before 2021. Now the old defaulters can be debt free by paying 10 percent of the loan taken. Based on the information published in the media, SBI Patan's manager Jaipal Sundi and field officer Anoop Kumar have met the bank defaulters and asked them to take advantage of a lump sum settlement plan (OTS) by 31 January 2021 and repay the loan. Manager Sundi has said that as per the loan category NPA - Relevant account 1, Relevant account 2, Suspicious account 3, The defaulters can avail up to 90 percent of the benefit of OTS. Under the defaulters OTS scheme, by depositing only ten percent of the outstanding amount, the bank can be free from debt. First of all, download for information about all the government schemes, Tractor Junction Mobile App - http://bit.ly/TJN50K1 on which type of loan will get the benefit of OTS scheme leave housing loan, under this scheme agriculture, business, etc. somehow NPA loan Can take advantage of Benefit of these scheme will be given till 31 January 21, the bank can take benefits of the forgiveness scheme by depositing ten percent of the total outstanding (principal and interest) with the defaulters application. The defaulters can also get an additional 5 to 15 percent as incentive by the bank on the application by 31 January. You can get information related to your NPA account by contacting the defaulting bank. According to the manager and field officer Patan Branch, the farmers who took agricultural loans are the most benefited. There are only 600 farmers under agriculture loan reference account. Those who will benefit greatly from this scheme. The notice of OTS pardon is being given to such defaulters. If you do not take the benefits of forgiveness within the stipulated time, then you will have to fill the entire amount later. ALSO READ: Kisan agitation: After Reliance, Adani gave clarification for the debt settlement scheme, it will be eligible for the loan outstanding of the old borrowers under the loan scheme from 15 to 90 percent as per eligibility and the balance should be closed by depositing a lump cash Have been. According to State Bank of India assistant manager Srinivasan Prasad Rao, such loan account which has been classified in NPA on or before December 31, 2019, the total outstanding outstanding per borrower is up to Rs 20 lakh, all such accounts are eligible in the debt resolution scheme. Under this scheme, full rebate of interest will be given in the lump sum settlement accounts after the date of NPA. Depending on the eligibility of the outstanding amount, 15 to 90 percent discount will be given as per the terms of the scheme. There is also an additional exemption of 5 to 15 percent of the settlement amount on one lump sum or prompt payment. The account can be closed by depositing only 10 percent of the amount in this scheme. Where to contact to take advantage of the loan resolution scheme, he said that this is a golden opportunity to get rid of debt beyond the old period. He appealed to the old NPA borrowers to immediately get a debt relief certificate in the debt settlement scheme by closing the account immediately. For taking advantage of this scheme and for detailed information, contact directly at your home branch or nearest branch of SBI. Did not come under the pretense of any broker or agent. This plan is for a limited time. If you are willing to sell your agricultural land, other property, old tractors, agricultural implements, dairy cattle and livestock and want more and more buyers to contact you and get the maximum price for your item, then post the tractor junction of your sale But free of charge and take advantage of the special offers of Tractor Junction.,

चित्र

🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻*संघर्ष एक ऐसा केन्द्र है जहाँ से* *हताशाओं का व्यास कितना भी बढ़े,,* *परन्तु संभावनाओं की परिधि कभी कम नहीं होती !!* * ** दिन शुभ हो मंगलमय हो*🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻,

चित्र

OneGoogle One की सेवा की शर्तेंअंतिम अपडेट: 1अक्टूबर, 2017. भूमिकाGoogle One की सेवा Vnita Kasnia Google LLC (“Google”, “हम” या "हमारा") की ओर से दी जाती है, जो 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, California 94043, USA पते पर स्थित है. इस सेवा के लिए Google की सेवा की शर्तें (“Google ToS”) लागू होती हैं. Google One एक “सेवा” है, जैसा कि Google ToS में बताया गया है और नीचे Google One के लिए सेवा की कुछ और शर्तें दी गई हैं जो Google One के आपके इस्तेमाल पर लागू होती हैं. आप सहमत होते हैं कि आप Google One को Google One की सेवा की इन शर्तों और Google ToS (जिन्हें Google One की इन सेवा की शर्तों को ध्यान में रखते हुए हम एक साथ मिलाकर "शर्तें" कहते हैं) के मुताबिक ही इस्तेमाल करेंगे. ध्यान दें : Google निजता नीति में बताया गया है कि हमारी सेवा में डेटा का रखरखाव कैसे किया जाता है.अगर Google One की सेवा की शर्तों और Google ToS के बीच कोई टकराव होता है, तो Google One की सेवा की शर्तें लागू होंगी. अगर शर्तों के अंग्रेज़ी भाषा वर्शन और किसी दूसरी भाषा में अनूदित वर्शन के बीच कोई अंतर होता है, तो अंग्रेज़ी वर्शन मान्य होगा.Google One का इस्तेमाल करने के लिए आपको शर्तों को मंज़ूर करना होगा, चाहे आप Google One के प्लान एडमिन हों या Google One शेयर कर रहे किसीपरिवार समूह का एक हिस्सा हों. कृपया शर्तों को ध्यान से पढ़ें. हो सकता है कि कुछ प्रॉडक्ट और फ़ीचर सभी देशों में उपलब्ध न हों. ज़्यादा जानकारी के लिए कृपया Google One सहायता केंद्र देखें.2. Google One का सामान्य विवरणGoogle की ओर से Google One आपको इसलिए उपलब्ध कराया गया है ताकि Google की सेवाएं और सहायता एक साथ दी जा सकें, पुरस्कार और ऑफ़र दिए जा सकें और नए फ़ीचर और प्रॉडक्ट का पता लगाया जा सके.Google One के फ़ीचर में Google डिस्क के सशुल्क मेमोरी प्लान, एक से ज़्यादा Google प्रॉडक्ट के लिए ग्राहक सहायता जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं, परिवार के साथ शेयरिंग फ़ीचर और Google या तीसरे पक्षों की ओर से आपको दिए जाने वाले दूसरे फ़ायदे शामिल हो सकते हैं. Google के दूसरे प्रॉडक्ट या सेवाओं का आपका इस्तेमाल, ऐसे प्रॉडक्ट या सेवाओं पर लागू होने वाली सेवा की शर्तों से नियंत्रित होता है.3. भुगतान और सदस्यताकेवल Google One प्लान एडमिन किसी Google One सदस्यता को खरीद सकते हैं, उसे अपग्रेड कर सकते हैं, डाउनग्रेड कर सकते हैं या रद्द कर सकते हैं. Google One की आपकी सदस्यता Google Play सेवा की शर्तों, खास तौर पर "सदस्यताएं" शीर्षक वाले सेक्शन के तहत खरीदी जाती है. Google One की सदस्यता खरीदने के लिए आपके पास Google पेमेंट्स खाता होना चाहिए और इसके अलावा आपको Google पेमेंट्स सेवा की शर्तें और Google पेमेंट्स निजता नोटिसमंज़ूर करनी होंगे.Google One की आपकी सदस्यता बनी रहेगी जब तक कि आप उसे रद्द नहीं कर देते. आप रज़ामंदी ज़ाहिर करते हैं कि अगर इन शर्तों में साफ़ तौर पर इज़ाजत नहीं दी गई है, तो Google One का आपका सदस्यता शुल्क रिफ़ंड नहीं किया जाएगा.हम Google One का (के) प्रभावी शुल्क बदल सकते हैं लेकिन इन बदलावों के बारे में हम आपको पहले से सूचना देंगे. ये बदलाव तब लागू होंगे जब आपकी मौजूदा भुगतान अवधि पूरी हो जाएगी और जब सूचना मिलने के बाद आपका अगला भुगतान करने की बारी आएगी. आपसे शुल्क लेने के कम से कम 30 दिन पहले हम आपको दाम बढ़ने की सूचना देंगे; अगर आपको कम से कम 30 दिन पहले सूचना नहीं मिलती है तो जब तक आपके अगले भुगतान के बाद वाले भुगतान की बारी नहीं आ जाती, तब तक यह बदलाव लागू नहीं होगा. अगर आप Google One का इस्तेमाल बंद करना चाहते हैं या नए दाम लागू होने के बाद इसका इस्तेमाल बंद करना चाहते हैं तो आप अपनी Google Play सदस्यता सेटिंगमें जाकर उसे कभी भी रद्द सकते हैं या डाउनग्रेड कर सकते हैं. आपकी रद्द करने या डाउनग्रेड करने की कार्रवाई मौजूदा सेवा अवधि के बाद अगली बिलिंग अवधि पर लागू होगी.हो सकता है आपको Google One आपके नेटवर्क वाहक या दूसरे तृतीय पक्ष के किसी प्रायोजित योजना के माध्यम से मिला (किसी भी मामले में, "प्रायोजित योजना"). प्रायोजित योजनाओं के लिए कोई भी शुल्क आपकी प्रायोजक पार्टी तय करती है और कीमत और दूसरे विवरणों के लिए आपको उनकी शर्तें देखना चाहिए. आप अपनी प्रायोजित पार्टी के ज़रिए अपनी प्रायोजित योजना को अपग्रेड कर सकते हैं या फिर आप सीधे Google One से अपग्रेड विकल्प चुनकर भी ऐसा कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने पर यहां दी गई भुगतान और सदस्यता शर्तें आपके अपग्रेड पर लागू होती हैं.4. ग्राहक सहायताGoogle One आपको Google के कई प्रॉडक्ट और सेवाओं के लिए ग्राहक सहायता की ऐक्सेस देता है (“ग्राहक सहायता”). अगर आप ग्राहक सहायता ऐक्सेस करते हैं, तो आप रज़ामंदी ज़ाहिर करते हैं कि ग्राहक सेवा का (के) प्रतिनिधि और उसके सिस्टम Google की सेवाओं के आपके इस्तेमाल के संबंध में आपके Google खाते से ज़रूरी जानकारी ऐक्सेस करेंगे, ऐसा वे Google की निजता नीति के मुताबिक ही करेंगे जिसका मकसद है आपको ग्राहक सहायता देना और आपकी दिक्कतें दूर करना.अगर ग्राहक सहायता विभाग सहायता पूछताछ में आपकी मदद नहीं कर पाता है, तो हम आपको संबंधित Google प्रॉडक्ट की ग्राहक सहायता सेवा पर भेज सकते हैं या रीडाइरेक्ट कर सकते हैं. इसमें वे मामले शामिल हैं जिनमें Google One किसी खास Google प्रॉडक्ट या सेवा के लिए ग्राहक सहायता नहीं देता जिसका अनुरोध किया जा रहा है.अगर आपकी Google One सदस्यता रद्द कर दी जाती है या रोक दी जाती है तो ग्राहक सहायता को बताई गई जो दिक्कतें अभी तक दूर नहीं की गई हैं उन्हें भी टाला जा सकता है और अपनी सदस्यता बहाल करने के बाद आपको नई पूछताछ शुरू करनी पड़ सकती है.5. सदस्य होने के फ़ायदेGoogle One आपको मुफ़्त या छूट वाली सामग्री, प्रॉडक्ट और सेवाएं ("सदस्य होने के फ़ायदे") दे सकता है. सदस्य होने के फ़ायदे देश, आपूर्ति या दूसरी वजहों के आधार पर सीमित हो सकते हैं और सदस्य होने के सभी फ़ायदे Google One के सभी सदस्यों को नहीं मिलेंगे. इसके अलावा हो सकता है कि परिवार शेयरिंग (जैसा कि नीचे सेक्शन 7 में बताया गया है) के मामले में, सदस्य होने के कुछ फ़ायदे केवल Google One प्लान एडमिन को ही मिलें और सदस्य होने के कुछ फ़ायदे आपके परिवार समूह के सदस्यों की ओर से ही रिडीम किए जा सकें. हो सकता है कि सदस्य होने के कुछ फ़ायदे बच्चों और किशोरों के Google खातों से रिडीम न किए जा सकें.हो सकता है कि हम तीसरे पक्षों के साथ मिलकर काम करें ताकि उनकी सेवाएं या सामग्री हम आपको सदस्य होने के फ़ायदों के रूप में दे सकें. सदस्य होने के फ़ायदे अगर किसी तीसरे पक्ष की ओर से दिए जा रहे हैं तो आप मंज़ूरी देते हैं कि Google अपनी निजता नीति के मुताबिक उन फ़ायदो को रिडीम करने के लिए ज़रूरी कोई भी निजी जानकारी तीसरे पक्ष को दे सकता है. किसी तीसरे पक्ष की ओर से दिए गए सदस्य होने के फ़ायदे का आपका इस्तेमाल ऐसे तीसरे पक्ष की इस्तेमाल की शर्तों, लाइसेंस अनुबंध, निजता नीति या ऐसे दूसरे अनुबंध से नियंत्रित हो सकता है.Google तीसरे पक्ष की ओर से दिए जाने वाले सदस्य होने के फ़ायदों के संबंध में किसी भी तरह की वारंटी, शर्त या प्रतिनिधित्व को नामज़ूर करता है, जिसमें क्वालिटी, शुद्धता, असरकारिता, सुरक्षा, तीसरे पक्षों के अधिकारों का गैर-उल्लंघन और लागू होने वाले कानूनों या विनियमों का अनुपालन और दूसरी चीज़ें शामिल हैं. ये शर्तें सेवा देने वाले ऐसे तीसरे पक्षों के साथ आपके कानूनी संबंधों पर असर नहीं डालेंगी.6. परिवारअगर आपका कोई परिवार समूह है तो ड्राइव मेमोरी सहित Google One के कुछ फ़ीचर समूह के साथ शेयर किए जा सकते हैं (“परिवार शेयरिंग”). आपको सदस्य होने के तौर पर मिलने वाले फ़ायदे आपका परिवार समूह भी पा सकता है और रिडीम कर सकता है. अगर आप अपने परिवार समूह के साथ ऐसे फ़ीचर शेयर नहीं करना चाहते हैं, तो आपको Google One के लिए परिवार शेयरिंग बंद करनी होगी या अपना परिवार समूह छोड़ना होगा. केवल Google One प्लान एडमिन ही किसी Google One सदस्यता में परिवार सदस्य जोड़ सकते हैं और उस पर परिवार शेयरिंग चालू या बंद कर सकते हैं.अगर आप Google One पर किसी परिवार समूह का हिस्सा हैं, तो आपके परिवार समूह के सदस्य आपकी कुछ जानकारी देख पाएंगे. अगर आप किसी ऐसे परिवार समूह से जुड़ते हैं जिसके लिए Google One परिवार शेयरिंग चालू है, तो परिवार समूह के दूसरे सदस्य और बुलाए गए लोग आपका नाम, फ़ोटो, ईमेल पता और Google डिस्क में आपकी इस्तेमाल की गई जगह देख सकते हैं. परिवार समूह के सदस्य यह भी देख सकते हैं कि क्या परिवार के किसी सदस्य ने सदस्यता का फ़ायदा रिडीम कर लिया है.अगर आप अपने परिवार समूह में Google One प्लान एडमिन हैं और आप परिवार शेयरिंग बंद कर देते हैं या अपना परिवार समूह छोड़ देते हैं, तो आपके परिवार समूह के दूसरे सदस्य Google One ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे. अगर आपको अपने Google One प्लान एडमिन की ओर से परिवार शेयरिंग के ज़रिए Google One की ऐक्सेस मिली है, तो अगर आप अपना परिवार समूह छोड़ते हैं या अगर आपका Google One प्लान एडमिन परिवार शेयरिंग बंद कर देता है या परिवार समूह छोड़ देता है, तो आप Google One को ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे.7. मोबाइल बैकअप और बहाल करनाGoogle One आपको योग्य मोबाइल डिवाइस और मोबाइल योजनाओं के लिए बेहतर डेटा बैकअप और बहाल करने की काम की क्षमता दे सकता है ("बैकअप और बहाली"). बैकअप और बहाल करने के लिए कुछ और ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने और चालू करने की ज़रूरत हो सकती है, जैसे कि Google फ़ोटो और Android संदेश. आप किसी भी समय Google One ऐप्लिकेशन या one.google.com पर अपने बैकअप और बहाली विकल्पों को बदल सकते हैं. अगर आपकी Google One सदस्यता निलंबित या रद्द कर दी गई है, तो आप Android बैकअप नीतियोंके अनुसार, समय-समय पर बैकअप और बहाली करने के लिए सेव गए डेटा तक पहुंच खो सकते हैं.8. प्रायोजित योजनाएंआपको एक गैर-Google प्रायोजन पार्टी, जैसे मोबाइल वाहक या इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी की किसी प्रायोजित योजना के ज़रिए Google One तक पहुंच दी जा सकती है. आपके लिए उपलब्ध Google One सुविधाओं और आपकी प्रायोजित योजना की शर्तों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए कृपया प्रायोजित करने वाली पार्टी की सेवा की शर्तें देखें. ध्यान दें कि आपकी प्रायोजित योजना के आधार पर आपके लिए उपलब्ध Google One सुविधाएं अलग-अलग हो सकती हैं. प्रायोजित योजना के ज़रिए Google One की आपकी योग्यता और निरंतर पहुंच प्रायोजन पार्टी तय करती है, और आपकी प्रायोजित योजना को प्रायोजित पार्टी किसी भी समय निलंबित या खत्म कर सकती है.9. निजताआपको Google One सेवा देने के लिए Google आपकी ओर से दी जाने वाली जानकारी को Google निजता नीति के मुताबिक इकट्ठा करता है और इस्तेमाल करता है, जैसा कि इन शर्तों में कहा गया है. Google One का रखरखाव करने और उसे बेहतर बनाने के लिए हम Google One के आपके इस्तेमाल की जानकारी इकट्ठा कर इस्तेमाल कर सकते हैं. Google One को बेहतर बनाने या आपको लाभ पहुंचाने के लिए हम दूसरी Google सेवाओं के आपके इस्तेमाल के बारे में जानकारी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं; आप अपनी Google गतिविधि के संग्रह और इस्तेमाल को myaccount.google.comपर नियंत्रित कर सकते हैं.हम Google One सेवा देने के लिए ज़रूरी होने पर आपकी कुछ जानकारी तीसरे पक्षों से शेयर कर सकते हैं, जैसे कि यह तय करने के मकसद से कि तीसरे पक्ष की ओर से दिए जाने वाले सदस्य होने के फ़ायदों के लिए आप ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं या नहीं या उन फ़ायदों को आपके लिए रिडीम करने के मकसद से. आपके परिवार समूह के Google One की स्थिति और सदस्यता के बारे में जानकारी देने के लिए हम आपके परिवार समूह के साथ भी आपकी जानकारी शेयर कर सकते हैं.Google One के आपके इस्तेमाल के संबंध में हम आपको सेवा सूचनाएं, एडमिन संदेश या दूसरी जानकारी भेज सकते हैं. हम आपके सदस्य होने के फ़ायदों से जुड़े ईमेल और डिवाइस सूचनाएं भी भेज सकते हैं. आप उनमें से कुछ बातचीत से ऑप्ट-आउट कर सकते हैं.10. बदलावहम Google One में बदलाव करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं, और ज़्यादा या अलग फ़ीचर देने के लिए Google One में बदलाव किए जा सकते हैं. आप यह मंज़ूरी देते हैं कि Google One की आपकी सदस्यता, सदस्यता के समय Google One के मौजूदा रूप के लिए है. हम समय-समय पर Google One के लिए अलग-अलग शर्तें या टियर ऑफ़र कर सकते हैं और ऐसी शर्तों या टियर के लिए सदस्यता शुल्क अलग-अलग हो सकते हैं.हम आपको Google One या इन शर्तों में ऐसे ज़रूरी बदलावों की सूचना देंगे जिनके बारे में यह मानने की हमारे पास कोई वाजिब वजह है कि वे Google One के आपके इस्तेमाल पर बुरा असर डालेंगे. हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि सूचना दिए बगैर ही हमें Google One में बदलाव करने पड़ें. ऐसा केवल इन मामलों में होगा: जब हमें यह पक्का करना पड़े कि Google One सुरक्षित हो और काम करता रहे, जब हमें इसका गलत इस्तेमाल रोकना पड़े या जब हमें कानूनी शर्तें पूरी करने के लिए कार्रवाई करनी पड़े.11. रद्द करना और खत्म करनाअगर आप Google One प्लान एडमिन हैं, तो आप Google Play सदस्यता सेटिंगपर जाकर कभी भी अपनी Google One सदस्यता रद्द कर सकते हैं. अगर आप अपनी सदस्यता रद्द करते हैं, तो आपकी मौजूदा सदस्यता की बाकी अवधि तक आपके पास Google One की ऐक्सेस बची रहेगी. अगर आप अपनी सदस्यता रद्द कर देते हैं, तो आप अपनी मौजूदा सदस्यता की बची हुई अवधि के लिए Google One तक पहुंच बनाए रखेंगे.अगर इसके साथ ही सेवा को मिटाने के ज़रिए Google One को मिटाना चुनते हैं, तो आप इससे सहमत होते हैं कि आप अपनी मौजूदा सदस्यता की बची हुई अवधि के लिए बिना किसी रिफ़ंड के तुरंत Google One सेवाओं और काम की क्षमताओं तक पहुंच खो सकते हैं. अगर आप अपनी सदस्यता की अवधि के लिए Google One सेवाओं को बनाए रखना पसंद करेंगे, तो कृपया इसके बजाय अपनी सदस्यता रद्द करें.Google इन शर्तों के उल्लंघन के लिए किसी भी समय Google One आपको उपलब्ध कराना बंद कर सकता है. अगर आप प्रायोजित योजना पर हैं, तो Google One तक आपकी पहुंच को आपकी प्रायोजक पार्टी भी निलंबित या खत्म कर सकती है.Google आपको वाजिब नोटिस देकर किसी भी समय Google One को रोकने या खत्म करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.,

चित्र